केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने गुरावड़ा सीएससी में डिजिटल ग्राम, वाई-फाई चौपाल और रुरल बीपीओ कार्यक्रम लांच किया

ग्राम समाचार, रेवाड़ी (हरियाणा)। दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को हरियाणा के रेवाड़ी स्थित गुरावड़ा गांव को डिजीटल गांव घोषित करते हुए कहा कि सरकार देश के 6 लाख गांवों में से 15 प्रतिशत को अगले चार साल में डिजीटल गांव में बदलेगी। इससे गांव के निवासियों को एक क्लिक पर सरकार की सैकड़ों योजनाएं मिलने लगेंगी और उन्हें शहरों—ब्लॉक—तहसील तक नहीं जाना होगा। उन्होंने इसके साथ ही देश भर में भारत नेट से जुड़े 1.3 लाख गांवों को मार्च 2020 तक फ्री वाई—फाई सेवा देने का भी ऐलान किया। भारत  नेट योजना के तहत सरकार देश की ढाई लाख पंचायतों और उससे जुड़े गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ रही है और वहां पर द्रुत गति वाई—सेवा देने का लक्ष्य रख रही है। रेवाड़ी के गुरावड़ा गांव को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निकाय सीएससी, कॉमन सर्विस सेंटर, ने डिजीटल गांव में बदला है। जहां हर घर को इंटरनेट—वाईफाई कनेक्शन से जोड़ा जा रहा है। 

  दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम ढाई लाख ग्राम पंचायत में से 1.3 लाख पंचायत तक भारत नेट पहुंचा चुके हैं। इसके माध्यम से इंटरनेट सेवाओं को लोकप्रिय बनाने के लिए हम मार्च 2020 तक भारत नेट से जुड़े सभी गांव में फ्री वाई—फाई सेवा देंगे। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस सुशासन दिवस पर इस गांव को डिजीटल गांव में बदलकर उन्हें खुशी हो रही है। इसकी वजह यह है कि स्वयं अटल बिहारी वाजपेयी का कहना था कि लोगों को सशक्त बनाने के लिए प्रशासन को उत्तरदायी बनाना होगा। डिजीटल सशक्ता से यह काम काफी सरल होगा। एक क्लिक पर आम नागरिक कोई भी सरकारी सेवा हासिल कर पाएगा।

गांव गुरावड़ा की सीएससी पर उपलब्ध सेंवाओं का अवलोकन करते हुए केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने  सीएससी की संचालिका सोनू बाला के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बेटियां आगे  बढ़ रही हैं और सोनू बाला जैसी होनहार बेटियों ने  अन्य बेटियों व महिलाओं को भी डिजिटली साक्षर बनाने  के लिए आगे आना चाहिए। सीएससी सेंटर पर क म्प्यूटर की शिक्षा ग्रहण कर रही दसवीं पास व 42   वर्षीय सुनीता देवी की सोच की प्रशंसा करते हुए प्रोत्साहित किया।  

कॉमन सर्विस सेंटर के सीईओ डा. दिनेश त्यागी ने कहा कि डिजीटल गांव की घोषणा 2015-16 के बजट में की गई थी। हमने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पांच गांवों को डिजीटल बनाया। उसकी सफलता को देखते हुए सरकार ने हमें देश के 700 जिलों में हर जिले का एक-एक डिजीटल गांव बनाने का दायित्व दिया है। इसके माध्यम से लोगों को उनके गांव में बैंकिंग सेवा, टेलीमेडिसन, टेलीएजुकेशन सहित सैकड़ों सेवाएं दी जाती हैं। लोगों को डिजीटल साक्षर बनाने का भी कार्य किया जाता है। इसके अलावा यहां पर एलईडी बल्ब, सैनेटरी नैपकिन, पेपर बैग बनाने का भी कार्य किया जाता है। जिससे डिजीटल गांव के प्रशासनिक खर्च को पूरा किया जा सके। सबसे खास बात यह है कि इंटरनेट की पहुंच से लोग डिजीटली सशक्त हो रहे हैं।

विधायक लक्ष्मन सिंह यादव ने केंद्रीय मंत्री  रवि शंकर का कोसली विधान  सभा क्षेत्र के गांव गुरावड़ा को डिजिटल ग्राम बनाने पर उनका धन्यवाद किया। विधायक ने कहा कि यह वीरों व किसानों की भूमि है। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर के प्रयासों से अब डिजिटल साक्षरता भूमि के रूप में नई पहचान भी कायम होगी। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम से इस भूमि पर एक नया संदेश जाएगा और यह क्षेत्र डिजिटलाईजेशन की ओर अग्रसर होगा। विधायक ने कहा कि गुरावड़ा की तर्ज पर कोसली विधान सभा क्षेत्र के अन्य गांवों में भी इसी तरह डिजिटल सेवाएं उपलब्ध हों ताकि ग्रामीणों को शहर की तरफ न जाना पड़े और घर बैठे पारदर्शी तरीके से सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सके।

  इस अवसर पर अंशुल प्रकाश सचिव टेलिकाम, उपायुक्त यशेन्द्र सिंह, एसडीएम रविंद्र यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

-  राजेश शर्मा, ग्राम समाचार रेवाड़ी।
Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली.

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें