Deoghar News : नव वर्ष के आगमन को लेकर विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के रहेंगे पुख्ता इंतजामः उपायुक्त

.
ग्राम समाचार, देवघर। नव वर्ष के आगमन को लेकर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी  नैन्सी सहाय द्वारा बाबा मंदिर एवं देवघर जिला अंतर्गत विभिन्न पर्यटक स्थलों पर विधि व्यवस्था संधारण व सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया । इसके अलावे बाबा मंदिर में आगामी 1 जनवरी को आने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ को नियंत्रित करने एवं उन्हें सुरक्षित जलार्पण कराने हेतु मंदिर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को श्रद्धालुओं के सुगम जलार्पण हेतु कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया गया । साथ ही श्रद्धालुओं को पंक्ति में कतारबद्ध करने हेतु पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करने के साथ-साथ बेरिकेंटिंग कराने का भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।

  ज्ञात हो कि श्रद्धालुओं के जलार्पण हेतु मंदिर गर्भ गृह, निकास द्वार, पार्वती मंदिर, संस्कार मंडप, फूट ओवर ब्रिज, क्यू काॅम्लैक्स से नेहरू पार्क व मानसिंधी से चिल्ड्रेन पार्क, तिवारी चौक से बीएड काॅलेज तक टेल प्वांइट बनाए गये है एवं भीड़ व्यस्थापन हेतु इन स्थलों पर दण्डाधिकारियों व पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है, जो सुरक्षाकर्मियों के साथ भ्रमणशील रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। साथ ही उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि मंदिर व इसके आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जाय एवं साफ-सफाई की व्यवस्था भी चाक-चैबंद रखी जाय। इसके अलावा उन्होंने निदेशित किया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से संबंधित अधिकारी सी0सी0टी0भी0 के माध्यम से मंदिर परिसर व अन्य जगहों में होने वाली गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर बनाये रखेंगे, ताकि विधि व्यवस्था संधारण में सहूलियत हो सके। साथ हीं उपायुक्त द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने हेतु सीसीआर डीएसपी को सभी प्रमुख चैक-चैराहों पर टैªफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है।

उपायुक्त द्वारा बतलाया गया कि पर्यटको व जिलावासियों के सुरक्षा हेतु विभिन्न पर्यटक स्थलों यथा-नंदन पहाड़, तपोवन पर्वत, त्रिकूट पर्वत आदि जगहों पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है एवं उन सभी पर्यटक स्थलों जहाँ पर लोगों के भीड़ होने की संभावना है, उन जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती भी कर दी गयी है, ताकि भीड़ व्यवस्थापन में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो।
इसके अलावे नन्दन पहाड़ के तालाब के चारों तरफ सुरक्षा घेरा के साथ-साथ सुरक्षाबलों की तैनाती भी की जा चुकी है, जहाँ नाव एवं लाईफ जैकेट के बिना तालाब में जाने की अनुमति नहीं होगी। तपोवन एवं त्रिकूट पर्वत आदि जगहों पर भी सुरक्षा बल की तैनाती की जा चुकी है। साथ हीं त्रिकूट पर्वत पर लगे रोप-वे आदि की जानकारी लेते हुए सुरक्षा मानकों की दृष्टि से कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं। साथ हीं उनके द्वारा
सभी पर्यटन स्थलों, मंदिर आदि जगहों पर पार्किंग की उचित व्यवस्था करने का निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिया गया, ताकि शहर के यातायात व्यवस्था संधारण व पर्यटक स्थलों में आने-जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
- ग्राम समाचार देवघर, ब्यूरो रिपोर्ट।
Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें