ग्राम समाचार, सरिया (गिरिडीह)। विनोद कुमार सिंह की जीत पर मंगलवार को सरिया में माले ने विजय जूलूस निकाला ।
विजय जुलूस की शुरुआत सरिया भगतसिंह चौक पर शहीदे आजम भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गयी । इसके बाद झंडा चौक,स्टेशन रोड से विवेकानंद चौक पहुंचे जहां बिनोद कुमार सिंह ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर और बागोडीह मोड में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किये ।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की तथा एक-दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया । विधायक बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि बगोदर विधानसभा में पिछले पाँच वर्षों से रुके हुए विकास कार्य को आगे बढाऐंगे ।
कार्यक्रम में भोला मंडल,राजेश पाण्डेय, सोनू पाण्डेय, केदार मंडल, बिजय सिंह, संदीप जायसवाल, जिम्मी चौरसिया, कुश कुशवाहा, पूरन कुमार महतो,रेणु रवानी,बिक्की मंडल, शमीम अंसारी, बसंत स्वर्णकार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे ।
- बिनोद कुमार, ग्राम समाचार, सरिया (गिरिडीह)।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें