Godda News:  अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर की 53 लड़कियों को मिली बेंगलुरू में नौकरी

 ग्राम समाचार, गोड्डा. गोड्डा, अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर में जेनरल ड्यूटी असिसटेंट की ट्रेनिंग कर चुकी 53 लड़कियों को बेंगलुरू के केनेडियन ग्लोबल लाइफ एंड एडुकेयर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में नौकरी मिली है। कंपनी बेंगलुरू में हेल्थ हील नाम से हेल्थकेयर सेवा के क्षेत्र में काम करती है।

 लड़कियों का चयन वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से हुए इंटरव्यू में हुआ। 53 में से 43 लड़कियों को कंपनी की ओर से नियुक्ति पत्र मिल जा चुका है। ये सभी लड़कियां गोड्डा के अलावा पथरगामा, कौड़ीबहियार, पोडैयाहाट, देवन्धा, हंसडीहा, रमला आदि गांव की रहने वाली हैं। महज तीन महीने की ट्रेनिंग के बाद नौकरी का ऑफर पाकर लड़कियों की खुशी का ठिकाना नहीं है। महावीर नगर गोड्डा की रहने वाली सितारा कुमारी को नौकरी का ये दूसरा अवसर मिला है, इससे पहले इसे बेंगलुरू के ही नाइटेंगिल कंपनी से नौकरी का ऑफर लेटर मिला था, सितारा बताती हैं कि बेंगलुरू से मिले नौकरी के पहले ऑफर को इसने घरवालों के कहने पर ठुकरा दिया था क्योंकि घरवाले अनजान शहर में भेजने से कतरा रहे थे, लेकिन इनके साथ की दूसरी लड़कियों को बेंगलुरू में नौकरी करते देख परिवार का भरोसा कायम हुआ और इसबार उसे बेंगुलुरू भेजने के लिए उसका परिवार राजी हो गया है।

 रमला गांव की रहने वाली राजकुमारी भी नौकरी का ऑफर पाकर बेहद खुश है, राजकुमारी कहती है- परिवार की गरीबी के चलते वो कॉलेज नहीं जा पाई, लेकिन अब वो अपने भाई-बहनों को पढ़ाई में मदद करना चाहती है। सितारा और राजकुमारी की तरह ही हाजरा खातून, सुनीता टुडु, पूजा कुमारी, सुजाता सोरेन, साफिया परवीन, सुनीता मरांडी, प्रेमा कुमारी, पुष्पा कुमारी, मोनिका मुर्मु, सावित्रि देवी, बहानय किस्कू, अंजु कुमारी, पुष्पा कुमारी, सोनामुनी आदि लड़कियों को भी नौकरी का ऑफर मिला है। 

अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर में जीडीए की ट्रेनर नीलू बताती हैं कि जीडीए के लिए 30 लड़कियों के 5 बैच की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है जबकि 30-30 लड़कियों का दो बैच वर्तमान में चल रहा है। गोड्डा के युवाओं में कौशल विकास के लक्ष्य को लेकर अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर में बेल्डर, फीटर, इलेक्ट्रीशियन, बार-बेंडिंग समेत ग्यारह अलग-अलग ट्रेड में ट्रेनिंग दिया जा रहा है।


Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली.

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति