ग्राम समाचार, रेवाड़ी (हरियाणा)। रेवाड़ी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला न 2 के एक शिक्षक ने अनूठी मिसाल पेश की है। शिक्षक अनूप सिंह ने अपनी सेवानिवृति से पूर्व स्कूल में पढ़ने वाले गरीब और जरूरतमंद बच्चो को जूते-जुराब वितरित किये। शिक्षक अनूप द्वारा किये गए इस सामाजिक कार्य की विद्यालय स्टाफ ने भी सराहना की है साथ ही इसे काबिले तारीफ बताते हुए समाज के अन्य लोगो को भी ऐसे पुनीत कार्यो में बढ़-चढ़ का आगे आने के लिए आह्वान किया है। शिक्षक अनूप ने विद्यालय में पढ़ने वाले करीब 140 बच्चो को ठिठुरती ठण्ड से बचाव के लिए मौजे और जुते बांटे गए।
दरहसल रेवाड़ी के ख़ासापुरा मोहल्ले में स्थित गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल GPS नंबर 1 यानि राजकीय प्राथमिक पाठशाला न 1 में कार्यरत प्राइमरी शिक्षक अनूप सिंह ने बताया कि वे 21 सितम्बर 2016 से इस इस स्कूल में कार्यरत है और 31 जनवरी 2020 को रिटायर होने जा रहे है उन्होंने देखा कि स्कूल में पढ़ने आने वाले गरीब बच्चे ठिठुरती ठण्ड में चप्पल में स्कूल आते थे इसलिए अपनी सेवानिवृति से पूर्व ठण्ड के मौसम को देखते हुए उन्होंने विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब और जरूरतमंद बच्चो को गरम मौजे और जूते वितरित करने का मन बनाया। शिक्षक अनूप द्वारा की गई इस पहल की सभी ने प्रशंसा की। वहीँ गरम मौजे और जूते पहनकर बच्चे भी काफी खुश नजर आये। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल सपना जैन, शिक्षक सुरेंद्र भरद्वाज, ईश्वर सिंह, रामकिरत व टीचर रेखा व विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
दरहसल रेवाड़ी के ख़ासापुरा मोहल्ले में स्थित गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल GPS नंबर 1 यानि राजकीय प्राथमिक पाठशाला न 1 में कार्यरत प्राइमरी शिक्षक अनूप सिंह ने बताया कि वे 21 सितम्बर 2016 से इस इस स्कूल में कार्यरत है और 31 जनवरी 2020 को रिटायर होने जा रहे है उन्होंने देखा कि स्कूल में पढ़ने आने वाले गरीब बच्चे ठिठुरती ठण्ड में चप्पल में स्कूल आते थे इसलिए अपनी सेवानिवृति से पूर्व ठण्ड के मौसम को देखते हुए उन्होंने विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब और जरूरतमंद बच्चो को गरम मौजे और जूते वितरित करने का मन बनाया। शिक्षक अनूप द्वारा की गई इस पहल की सभी ने प्रशंसा की। वहीँ गरम मौजे और जूते पहनकर बच्चे भी काफी खुश नजर आये। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल सपना जैन, शिक्षक सुरेंद्र भरद्वाज, ईश्वर सिंह, रामकिरत व टीचर रेखा व विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
- राजेश शर्मा, ग्राम समाचार रेवाड़ी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें