डीजी हिपा सुरीना राजन होंगीे जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि
--आधुनिक राजस्व रिकार्ड रूम का मुख्यअतिथि राजन करेंगी उद्ïघाटन
--सुशासन दिवस पर सीएम का संबोधन इंटरनेट पर लाइव उपलब्ध होगा
ग्राम समाचार, रेवाड़ी (हरियाणा) । भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर बुधवार 25 दिसंबर को ब्लॉक से लेकर जिला स्तर पर सुशासन दिवस मनाया जाएगा। जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम लघु सचिवालय में सुबह दस बजे से प्रारंभ होगा। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने मंगलवार को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक में यह जानकारी देते हुए सफल आयोजन के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि श्रीमती सुरीना राजन,महानिदेशक महानिदेशक हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान, गुरूग्राम बतौर मुख्यातिथि और कोसली से विधायक लक्ष्मन सिंह यादव बतौर विश्ष्ठिï अतिथि जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। राज्यस्तरीय कार्यक्रम गुरूग्राम में आयोजित होगा, प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपना संबोधन देंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण इंटरनेट व फोन के माध्यम से कहीं भी देखा जा सकता है।
उपायुक्त ने बताया कि रेवाड़ी में बतौर मुख्यअतिथि सुरीना राजन लघु सचिवालय स्थित आधुनिक राजस्व रिकार्ड रूम का उद्ïघाटन करेंगी। उन्होंने बताया कि सुशासन दिवस पर बुधवार को 25 दिसंबर को प्रात 10 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम लघु सचिवालय में आयोजित किया जाएगा। जिला स्तर के अलावा उपमंडल, तहसील व खंड स्तर पर भी सुशासन दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से सभी जिलों के कार्यक्रमों से जुडक़र आमजन से जुड़ी योजनाओं व सेवाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करेेंगे। उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम एसडीएम की देखरेख में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें डीएसपी सहित उपमंडल स्तर के अधिकारी कर्मचारी शिरकत करेंगे। इसी प्रकार तहसील स्तर के कार्यक्रम में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पुलिस इंस्पेक्टर, कानूनगो व पटवारी तथा खंड स्तर के कार्यक्रम में बीडीपीओ, कृषि व पशुपालन अधिकारी, अन्य अधिकारी कर्मचारी शिरकत करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि सुशासन दिवस कार्यक्रम का एनआईसी के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर पर डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट वेबकास्ट डॉट जीओवी डॉट इन स्लैश हरियाणा के लिंक के माध्यम से बुधवार को साढ़े 11 बजे से यह कार्यक्रम देख सकता है। उन्होंने कहा कि जिला में सभी विभागों में कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने मुख्यालय पर सुशासन दिवस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेेंगे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप दहिया, एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, कुशल कटारिया एसडीएम कोसली, सीटीएम विकास यादव,सीएमजीजीए सौम्या गुप्ता, एडीआईओ सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
- राजेश शर्मा, ग्राम समाचार रेवाड़ी (हरियाणा)।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें