ग्राम समाचार रेवाड़ी, (हरियाणा)। रेवाड़ी जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उपायुक्त ने कहा कि बुधवार को सुशासन दिवस मनाया जा रहा है, सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने कार्य क्षेत्र को भी साफ सुथरा रखें। कार्यालय साफ सुथरें होने से कर्मचारियों की कार्य क्षमता व दक्षता बढ़ती है। बाहर से आने वाले आगुन्तकों को भी अच्छा अनुभव होता है।
उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागाघ्यक्ष अपने-अपने कार्यालय को साफ व सुंदर बनाए रखें। उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय स्थित कार्यालयों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर स्थित सरकारी कार्यालयों को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए गए हैं, और उनका भी औचक निरीक्षण किया जाएगा।
उपायुक्त ने कार्यालयों में रखे पुराने रिकार्ड को भी सही ढ़ंग से रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सफाई नियमित प्रक्रिया है और विभागाध्यक्ष सफाई कार्य पर निररंतर ध्यान रखें। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप दहिया, एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, कुशल कटारिया एसडीएम कोसली, सीटीएम विकास यादव ,एसडीएम बावल संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
- राजेश शर्मा, ग्राम समाचार रेवाड़ी, हरियाणा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें