Hisar News : वैश्य समाज के युवा द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाबजूद भी सरकारी नौकरियों में हिस्सेदारी नहीं मिलती - बजरंग गर्ग

ग्राम समाचार, हिसार (हरियाणा)।  हिसार  के अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय प्रतिनिधियों का एक सम्मेलन अग्रोहा धाम में राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। इस बैठक में अग्रोहा धाम में चल रहे निर्माण कार्य अन्य कार्य पर विस्तार से विचार किया गया।

अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के हर राज्यों में अग्रोहा धाम की नई इकाईयां गठन की जा रही हैं। जिसमें महाराष्ट्र, पंजाब, देल्ली, युपी, उत्तराखण्ड आदि राज्यों में इकाईयों का गठन किया जा चुका हैं। राष्ट्रीय कार्यकारणी, प्रदेश इकाईयों के साथ-साथ अग्रोहा धाम की जिला, शहरी व ब्लाक स्तर की भी इकाईयों का गठन किया जा रहा हैं। ताकि समाज का हर व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा अग्रोहा धाम के साथ जुट कर राष्ट्र व जनता के हित में कार्यो में अपना पुरा योगदान दे सके।

राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि संगठन का विस्तार करने का मुख्य उद्देश्य वैश्य समाज के लोगों को व युवा वर्ग को आगे लाना है। जब कि आज समाज के लोग समाजिक व धार्मिक कार्यो में तो अपनी अहम भूमिका निभा रहा हैं। मगर समाज राजनीतिक तौर पर पिछड़ता जा रहा हैं। जिसके कारण हमारे युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाबजूद भी सरकारी नौकरियों में हिस्सेदारी नहीं मिलती यहां तक की 277.5 एकड़ में बना हुआ महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में भी एमबीबीएस करने वाले स्टूडेंट के दाखले में भी मैनेजमेंट का कोटा ना होने से भी समाज में बड़ी भारी निराशा हैं।

राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि यहां तक की हमंे राजनीतिक तौर पर भी कमजोर करके समाज की अनदेखी की जा रही हैं। इस लिए समाज को एक जुट होकर हर क्षेत्र में आगे आने की जरूरत हैं। ताकि कोई भी सरकार समाज की अनदेखी ना कर सके।

इस सम्मेलन में अग्रोहा धाम के मुख्य सरंक्षक नन्द किशोर गोयन्का, रमेश गर्ग मुरेना मध्यप्रदेश, ओम प्रकाश गुप्ता मुंबई, स्वरूप चन्द सिंगला पंजाब, जोगिन्द्र बिंदल चण्डीगढ़, सोहन लाल अग्रवाल उत्तराखण्ड, ग्रीस बंसल युपी, जुगलकिशोर अग्रवाल राजस्थान, नरेश सिंगला दिल्ली, महेश सरार्फ मथूरा, देवकी नन्द अग्रवाल, कृष्ण खारियां, धीरज कुमार, संदीप कुमार, राजेन्द्र बंसल, जय प्रकाश गोयल, डा. मुकेश जैन, बंटी गोयल, सुभाष गोयल, दीपक अग्रवाल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

- ग्राम समाचार हिसार ब्यूरो रिपोर्ट, हरियाणा ।
Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली.

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें