श्री सोरेन ने इस दिवस को राज्य के नव निर्माण का संकल्प दिवस कहा है। झारखण्ड के नव निर्माण का आगाज हो गया है। उन्होंने कहा कि आपकी आकांक्षाओं और सपनों को पूरा करने की दिशा में नई सरकार सदैव कार्य करेगी।
श्री सोरेन ने राज्य की सवा तीन करोड़ जनता से यह अपील की है कि मोरहाबादी आइये और हम सब इस समारोह के साक्षी बनें। राज्य की जनता की उपस्थिति इस समारोह को शुशोभित करेगी और नई सरकार गौरवान्वित होगी।
समारोह को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर
नए मुख्यमंत्री नामित हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है। मोरहाबादी स्थित कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भीड़ जुट रही है। सभी इस समारोह के साक्षी कुछ देर में बनेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें