इस संबंध में मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) एवं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू से मिल कर अपना दावा पेश करते हुए कहा कि झारखण्ड विधान सभा चुनाव 2019 में संपन्न चुनाव परिणाम आने के बाद हेमंत सोरेन को इन दलों के नव निर्वाचित विधायकों द्वारा अपने विधायक दल का नेता चुना गया है।
शिष्टमंडल ने इस विधान सभा चुनाव में प्राप्त सीटों के आधार पर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश किया।
राज्यपाल को प्रस्तुत पत्र में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (JMM) , भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) , राष्ट्रीय जनता दल (RJD) , झारखण्ड विकास मोर्चा (JVM) के कुल 50 नव निर्वाचित विधान सभा सदस्यों के समर्थन की बात कही गयी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें