ग्राम समाचार, अमड़ापाड़ा (पाकुड़) ।अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के आलूबेड़ा चौक के समीप बुधवार को हाईवा की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।
बुधवार को हाईवा के चपेट में आने से आलूबेड़ा निवासी देवान हेम्ब्रम की पांच वर्षीय की पुत्री लखी हेम्ब्रम का दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था। प्राथमिक उपचार कर चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया था। लेकिन बच्ची की नाजुक स्थिति को देखते हुए दुमका से भी धनबाद रेफर कर दिया गया था।जहाँ बुधवार की रात ही इलाज के दौरान धनबाद में उसकी मृत्यु हो गई।
बच्ची के मौत की खबर सुनते ही पूरे आलूबेड़ा गांव में शौक का मातम छाया रहा और ग्रामीण मृत बच्ची की एक झलक पाने के लिए देवान हेम्ब्रम के घर की तरफ दौड़ पड़े।
ग्रामीणों ने बताया कि देवान हेम्ब्रम की एकलोती बेटी थी। मामले को लेकर चौकीदार के बयान पर अमड़ापाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है साथ ही उक्त हाईवा को भी जप्त कर लिया गया है।
बुधवार को हाईवा के चपेट में आने से आलूबेड़ा निवासी देवान हेम्ब्रम की पांच वर्षीय की पुत्री लखी हेम्ब्रम का दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था। प्राथमिक उपचार कर चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया था। लेकिन बच्ची की नाजुक स्थिति को देखते हुए दुमका से भी धनबाद रेफर कर दिया गया था।जहाँ बुधवार की रात ही इलाज के दौरान धनबाद में उसकी मृत्यु हो गई।
बच्ची के मौत की खबर सुनते ही पूरे आलूबेड़ा गांव में शौक का मातम छाया रहा और ग्रामीण मृत बच्ची की एक झलक पाने के लिए देवान हेम्ब्रम के घर की तरफ दौड़ पड़े।
ग्रामीणों ने बताया कि देवान हेम्ब्रम की एकलोती बेटी थी। मामले को लेकर चौकीदार के बयान पर अमड़ापाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है साथ ही उक्त हाईवा को भी जप्त कर लिया गया है।
- रंजीत भगत ग्राम समाचार, अमड़ापाड़ा (पाकुड़)।
😭😭😭
जवाब देंहटाएं