-पिछले साल के मुकाबले क्राइम आकंड़ा भी हुआ कम
-संगीन वारदातों को सुलाझा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला
-कई बड़े गिरोह को गिरफ्तार भी किया गया
-तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले दोषी को महज 25 दिन में कोर्ट से सजा कराई
-साल की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री दीप्ति हत्याकांड को दो दिन में सुलझाया
ग्राम समाचार रेवाड़ी (हरियाणा)। साल 2019 बीतने में महज एक सप्ताह का समय रह गया है। खट्टी-मिठ्ठी यादों के साथ रेवाड़ी पुलिस के लिए भी यह साल उपलब्धियों भरा रहा है। रेवाड़ी पुलिस ने इस साल में कई बड़े गिरोह से लेकर उन बदमाशों को सलाखों के पीछे डाला जो काफी वारदातें कर चुके थे। इसके अलावा नशा, हथियार तस्करों की नाक में भी नकेल डाली है। इसी तरह साल की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री दीप्ति हत्याकांड को महज दो दिन के भीतर सुलझाना और इससे भी बड़ी वारदात धारूहेड़ा में तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने के दोषी को दो घंटे में गिरफ्तार कर उसके 25 दिन के अंदर कोर्ट से सजा कराना रेवाड़ी पुलिस के रिकार्ड में बेहतरीन कार्यो में दर्ज है।
एसपी नाजनीन भसीन ने बताया कि रेवाड़ी पुलिस ने वर्ष 2019 में वर्दी को चार चांद लगाने को लेकर बेहतरीन कार्य किया है। पिछले कुछ सालों के रिकार्ड पर नजर डाले तो वर्ष 2019 में महिला अपराध से लेकर क्राइम के आंकड़ों में कमी आई है। इससे यह पता चलता है कि पुलिस ने सेवा, सुरक्षा और सहयोग के नारे को बुलंद करते हुए साल भर आम जनता को न्याय दिलाने और अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम किया है।
25 दिन में सजा दिलाना एतिहासिक कदम
रेवाड़ी पुलिस के रिकार्ड को जब भी कभी उठाया जाएगा तो वर्ष 2019 के अगस्त माह की उस घटना को पुलिस की उपलब्धी के रूप में सबसे पहले पढ़ा जाएगा, जिसमें पुलिस ने एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले दोषी के खिलाफ कोर्ट में महज 9 दिन में चालान पेश किया तथा 25 दिन के अंदर कोर्ट से सजा कराई। 26 अगस्त को हुई इस वारदात में 20 सितंबर को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने फैसला सुनाया था। इसमें एक ओर अहम पहलु है। पुलिस ने दोषी की उम्र को लेकर उसका डीएनए टेस्ट ओर उसकी रिपोर्ट भी वारदात के दूसरे सप्ताह के अंदर ही प्राप्त कर ली थी। कोर्ट का फैसला आने के बाद चारों तरफ रेवाड़ी पुलिस की तारीफ हुई थी। बकायदा देश में भी इस एतिहासिक फैसले की सरहना की गई थी।
दीप्ति हत्याकांड को दो दिन में सुलझाया
इसी प्रकार दिसंबर माह में ही हुई हाइप्रोफाइल घर की युवती दीप्ति हत्याकांड में रेवाड़ी पुलिस ने आरोपी हेमंत लांबा को दो दिन के अंदर गिरफ्तार कर लिया था। साल की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री में शामिल इस वारदात को सुलझाना इतना असान नहीं था, क्योंकि जिस वक्त 7 दिसंबर की सुबह शव बरामद हुआ था। उसकी पहचान करना ही पुलिस के लिए असान नहीं था, लेकिन पुलिस ने कुछ घंटे बाद उसकी पहचान कर दी थी। बाद में उसकी हत्या करने वाले आरोपी दिल्ली निवासी हेमंत लांबा को सूरत से गिरफ्तार किया था। दीप्ति की हत्या के बाद हेमंत लांबा ने जयपुर में कैब चालक की भी हत्या की थी।
इन बड़ी वारदातों को सुलझाया
इस साल पुलिस ने शहर के उत्तम नगर में हुए एक महिला के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाया था। इसके अलावा नवंबर माह में लिफ्ट देकर हाइवे पर सफर करने वाले यात्रियों को लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को भी गिरफ्तार किया था। इसके अलावा इसी माह सदर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ ब्लाइंड दुष्कर्म की वारदात को सुलझाना भी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धी रहा। इसी माह राम सरोवर मोहल्ला में जिंदल ज्वैलर्स पर लूटपाट करने वाले आरोपितों को 12 घंटे में गिरफ्तार कर उनसे लूटा हुआ माल बरामद किया।
कौशल गैंग की तोड़ी कमर
बदमाशों के खिलाफ रेवाड़ी पुलिस की कार्रवाई भी काफी तेज रही। रेवाड़ी पुलिस ने विभिन्न गैंग से जुड़े बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे डाला। इसके अलावा बावल थाना पुलिस द्वारा नवंबर माह में हाइवे से कौशल गैंग से जुड़े हरकेश, संजय को गिरफ्तार कर बाद में चांदराम उर्फ चांद को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया था। बदमाशों से विदेशी पिस्टल व कई हथियार बरामद किए थे। बदमाशों को पकड़ना पुलिस के लिए इसलिए उपलब्धी था, क्योंकि अगर पुलिस उन्हें समय रहते नहीं पकड़ी तो उन्हें जिले में हत्या की तीन वारदातों को अंजाम देना था। इसके अलावा रेवाड़ी सीआईए ने कौशल गैंग से ही जुड़े रोहतक निवासी अमित को गिरफ्तार किया था। अमित वर्ष 2018 रोहड़ाई मोड पर हुए अरूण हत्याकांड में शामिल था।
सालभर यूं चला रेवाड़ी पुलिस का डंडा
पूरे साल में जिला पुलिस ने आर्म्स एक्ट के 46 मामले दर्ज किए, जिनमें 194 लोगों को गिरफ्तार कर 26 पिस्टल, 59 कट्टे, 2 रिवाल्वर, 223 कारतूस, 6 मैगजीन बरामद की।
एनडीपीएस एक्ट के 43 मामले दर्ज करते हुए 70 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 28 किलो डोडा पोस्त, 842 ग्राम चूरापोस्त, 225 किलो ग्राम गांजा, 62 ग्राम 665 मिलीग्राम स्मैक, 11 किलो 408 ग्राम सुल्फा, 42 ग्राम अफीम व नशे के 24 इंजेक्शन बरामद किए है।
गैंबलिंग एक्ट के मामलों में कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने सालभर में 58 मामलों में 125 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनसे आठ लाख 21 हजार 475 रुपए की नकदी बरामद की है।
आबकारी अधिनियम के तहत जिला पुलिस ने 211 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 22 हजार 456 बोतल शराब जब्त की गई है।
सेक्स रेकेट का पर्दाफाश करते हुए 2 मामलों में जिला पुलिस ने 12 पुरूष व 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
तेल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2805 लीटर डीजल व 350 लीटर पेट्रोल बरामद किया है। इसी प्रकार गैस की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई कर 5 सिलेंडर बरामद किए गए है।
पिछले साल के मुकाबले सड़क हादसों, महिला अपराध व दहेज उत्पीड़न के मामलों में भी इस साल कमी आई है।
जनता की हिफाजत और न्याय दिलाना प्राथमिकता: एसपी
एसपी नाजनीन भसीन ने कहा कि जिला पुलिस ने बेहतरीन कार्य किया है। हमारी प्राथमिकता जनता को न्याय दिलाना और उनकी हिफाजत करना है। पुलिस जनता को न्याय दिलाने के लिए वचनबद्ध, जनता भी पुलिस के लिए बने आंख और कान यही उम्मीद है।
- राजेश शर्मा, ग्राम समाचार रेवाड़ी, हरियाणा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें