ग्राम समाचार रेवाडी। केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की तरफ से डीआईपीआरओ सतीश कुमार के नेतृत्व में चौपाल पर सवांद कार्यक्रम के तहत गांव गंगायचा अहीर में ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नंबरदार महेन्द्र सिंह ने की।
डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने कहा जन सम्पर्क विभाग जनता और सरकार के बीच कड़ी के रूप में कार्य कर रहा है और सरकार की योजनओं को जन-जन तक पहुंचा रहा है ताकि लोग सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें। राज्य सरकार सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास तथा हरियाणा एक-हरियाणवी एक नीति पर काम कर रही है। विभाग के कलाकार लोगों को रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन कर आमजन को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी नीतियों व योजनओं की जानकारी देने का काम कर रहे है।
इस कार्यक्रम की शुरुआत भजन पार्टी के लीडर इंद्रमोहन और टीम के सदस्यों ने स्वागत गीत से की। इस गीत के बाद सतगुरू दास, मदन लाल आदि ने ग्रामीणों के समक्ष शानदार गीतों की प्रस्तुति दी। इन कलाकारों ने गीतों के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों पर आधारित गीतों व भजनों की भी प्रस्ततियां दीं। भजन पार्टियों ने ग्रामीणों को सरकार की नौकिरयों में भर्ती के लिए शुरु की पारदर्शी योजना, भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए आनलाईन प्रणाली, किसान हितैषी योजनाओं के बारे में बताया।
इस अवसर पर समाज सेवी जयप्रकाश आर्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लोगों को सरकार की योजनाओं से जागरूक कराकर बहुत अच्छा कार्य कर रहा है।
लोकसम्पर्क विभाग के कलाकारों ने हरियाणा को कैरोसिन मुक्त करने,ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सभा को शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए प्रस्ताव पारित करने का अधिकार देने के लिए पंचायत राज अधिनियम में संशोधन , सुशासन की नीति को आगे बढ़ाने, उज्जवला योजना, स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत, पंचायतों द्वारा ग्रामीण विकास की और अग्रसर हरियाणा, शिक्षित पंचायते समाज की रीढ़, प्राथमिक शिक्षा भविष्य का आधार, स्कूली शिक्षा मजबूत नींव, नैतिक मूल्यों व चरित्र निर्माण पर आधारित उच्चतर शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, सक्षम योजना, कौशल विकास योजना, म्हारा गांव-जगमग गांव सहित अन्य योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए गीतों के माध्यम से बताया कि आज हरियाणा देश का सबसे अग्रणी प्रदेश बन गया है। विभाग के दिनेश कुमार ने भी सरकार की नीतियों की सहज व सरल भाषा मे ग्रामीणों को जानकारी दी।
इस अवसर पर जयवीर आर्य, मास्टर रामफल, सोमदत्त, धर्मसिंह, जगन सिंह, सतेन्द्र, इन्द्राज सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
- राजेश शर्मा, ग्राम समाचार, रेवाड़ी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें