ग्राम समाचार रेवाड़ी (हरियाणा)। मादक पदार्थ पर लगाम लगाने के लिए पांच माह पहले गठित की गई एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) प्रभावी रूप से काम कर रह है। एंटी नारकोटिक्स सेल को सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस की तरफ से सम्मानित किया जाता है, जबकि नशा का कारोबार करने वाले अपराधियों पर कार्रवाई भी की जा रही है। पिछले पांच माह के दौरान नशा कारोबारियों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।
एसपी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर 27 जुलाई को पुलिस महानिदेशक मनोज यादव के निर्देश पर रेवाड़ी पुलिस ने एंटी ड्रग्स सेल का गठन किया गया था। एंटी ड्रग्स सेल के इंचार्ज डीएसपी हेडक्वार्टर हंसराज है।
सूचना देने के लिये नशा मुक्त जिला बनाने के जिला पुलिस द्वारा व्हाट्सएप नंबर 9306913933 जारी किये गए थे इसके अलावा हरियाणा स्तर पर टॉल-फ्री नंबर 18001801314, मोबाइल नंबर 7087089947, 01733-253023 भी जारी किए जा चुके है। इन नंबरों पर कोई भी व्यक्ति ड्रग्स व नशे से संबंधित सूचना दे सकता है।
सूचना देने वाले को किया जा रहा सम्मानित
एसपी ने कहा कि एंटी नारकोटिक्स सेल पर पुलिस को बहुत सी सूचनाएं मिली है। सूचनाओ के आधार पर सख्त कार्रवाई भी की गई है। साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखते हुए उन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है। एसपी ने अपील की कि ड्रग्स व अन्य प्रकार के नशे के खिलाफ लोग जागरूक हों तथा इस पर शिकंजा कसने के लिए नशे से संबंधित सूचना जारी किए गए नंबरों पर दें।
सही सूचना पर आरोपी के खिलाफ होगी सो फीसदी कार्रवाई:-एसपी
एसपी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों के दौरान रेवाड़ी पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में काफी लोगों को सलाखों के पीछे डालने का काम किया है। कहीं किसी स्थान पर नशा बिकता हुआ देखे तो इसकी सूचना तुरंत जारी किए गए नंबरों पर दे, जिससे समाज को खराब करने वाले लोगों पर समय रहते सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके।
- राजेश शर्मा, ग्राम समाचार, रेवाड़ी (हरियाणा)।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें