Rewari News हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कज यूनियन (सम्बधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) सर्कल स्तरीय कनवेन्सन

ग्राम समाचार रेवाडी।  28 दिसम्बर : बिजली निगमों में प्रबंधकों द्वारा की जा रही मनमानी, तानाशाही रवैया,तुगलकी फरमानो के खिलाफ आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कज यूनियन (सम्बधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) सर्कल स्तरीय कनवेन्सन विश्राम गर्ह में सर्कल सचिव नरेश यादव की अध्यक्षता में की गई। कन्वेन्शन को सम्बोधित करते हुए राज्य प्रधान सुरेश राठी, राज्य प्रेस सचिव सुरेंद्र यादव ने कहा कि बिजली निगम मैनेजमेंट लगातार कर्मचारी विरोधी फैसले लागू कर रही है । कर्मचारियों की भारी कमी होने के बावजूद भी कर्मचारियों पर नाजायज दबाव बनाकर मनमाने तरीके से चार्जशीट व असंवैधानिक फैसले किए जा रहे हैं । जिसके विरोध में पूरे प्रदेश के कच्चे व पक्के कर्मचारी 8 जनवरी को हड़ताल मे शामिल होगें।  हड़ताल की तैयारी के लिए पूरे प्रदेश मे 1व 3 जनवरी को सभी सब यूनिटों में गेट मीटिंग की जाएगी ।

मुख्य मांगे :
 बिजली निगमों की मैनेजमेंट द्वारा असंवैधानिक तरीके से  कर्मचारियों व अधिकारियों की नौकरी से बर्खास्तगी वापिस करते हुए पुनः डियूटी बहाल की जाये, ,आउटसोर्स कर्मचारियों को गलत तरीके से पार्ट 2 से पार्ट 1 में करने,ठेकेदार को बीच में से हटाकर सीधा निगम रोल पर रखा जाए,नाजायज चार्जशीट व
प्र्ताडना बंद की जाए, एन.पी.एस को खत्म करके पुरानी पेंशन बहाल की जाए, समान काम समान वेतनमान लागू किया जाए, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, कच्चे कर्मचारियों की हड़ताल की छुट्टियाँ पास करके वेतनमान दिया जाए, सभी 33 के वी सब स्टेशनों पर पुरानी यार्ड स्टीक अनुसार 7 कर्मचारी नियुक्त किये जाये,  नये ज्वाईनिगं एस ए, यूडिसी, एल डी सी की इन्टरयूटिलिटि तबादला किया जाए, बिजली का निजीकरण बंद करके सरकारी दायरे में बिजली उत्पादन बढाया जाये, जनता को 24 घंटे सस्ती बिजली दी जाये, ट्रेड यूनियन अधिकारों को बहाल किया जाए ।

 जिला प्रधान सर्व कर्मचारी संघ धनराज सिंह राज्य सचिव सुदाम पाल ने कहा कि हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना किसी सूचना के आम उपभोक्ता पर लोड के हिसाब से सिक्योरिटी के पैसे बिलों में जोड़े जा रहे हैं जबकि जिस समय उपभोक्ता ने कनेक्शन लिया उस समय मौजूदा सिक्योरिटी जमा करवाई थी । इससे उपभोक्ता के उपर नाजायज शोषण किया जा रहा है । हरियाणा सरकार लगातार निगमों को प्राइवेट कंपनियों को बेचने का काम कर रही है वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य ,परिवहन सेवा को प्राइवेट देने का काम तानाशाही तरीके से किया जा रहा है । किलोमीटर स्कीम के नाम पर पुलिस की मौजूदगी में गुरूग्राम से प्राइवेट बसों का संचालन करना इसका सबूत है । पिछले साल किलोमीटर स्कीम के तहत हरियाणा सरकार खुद 900 करोड़ घोटाले को स्वीकार कर चुकी है उसके बावजूद भी अपनी चहेती कंपनियों को यह बसें चलाने पर मजबूर जिसे किसी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा । राष्ट्रव्यापी हड़ताल में आम जनता, गरीब ,मजदूर ,छात्र , कर्मचारी सब सरकार की नीतियों के खिलाफ हड़ताल में शामिल होंगे और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे । दूसरी ओर फीस बढ़ोतरी के नाम पर प्रदर्शन कर रहे दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों का  सरकार द्वारा लाठी चार्ज करना जेलों में डालना गैरकानूनी तरीके से हॉस्टल से बाहर निकालने की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं । कन्वेंशन में सभी कर्मचारियों ने नागरिकता कानून संशोधन सिटीजन अमेंडमेंट बिल का विरोध किया इससे आम नागरिक को भारी परेशानियों की और दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर होना पड़ेगा ।

8 जनवरी की राष्ट्रीय हड़ताल  मे सभी बिजली कर्मचारी बढ चढ कर भाग लेकर नीतियों का विरोध करेंगे।
आज कन्वेन्शन को राज्य कमेटी मेम्बर किरोडीलाल, यूनिट प्रधान कोसली शीशराम, रेवाडी़ प्रधान प्रवीत राठी, बावल प्रधान बलदेव सिंह, रामनिवास बडौली, नवीन पालावास, अनूप सिंह, रणबीर, सुभराम, महेन्द्र राठी, राजेन्द्र प्रसाद आदि ने सम्बोधित करते हुए सरकार विरोधी नीतियों का जमकर विरोध किया।

- राजेश शर्मा, ग्राम समाचार , रेवाड़ी।
Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली.

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति