ग्राम समाचार, रेवाड़ी/कोसली, (हरियाणा)। कोसली क्षेत्र के गांव नेहरूगढ़ में आज गांव के लड़के द्वारा गांव कि ही नाबालिग लड़की को अगवा करके ले जाने व सात माह से लड़की का कोइ सुराग ना मिलने को लेकर बुलाई गई प्रजापत समाज के 360 गावों कि महापंचायत हुई।
पंचायत कि कारवाई शुरू करते ही नाहड़ ब्लाक प्रधान आशिष ने बताया कि देर रात को पुलिस द्वारा अगवा कि गई लड़की को व अगवा करने वाले लड़के को बरामद कर लिया गया है। जिसके लिए महापंचायत के प्रधान दौलत राम ने खड़े होकर कोसली पुलिस का धन्यवाद किया तथा बताया कि आज कि महापंचायत में दो मुद्दों को रखा जाना था जिसमें एक तो हल हो गया दूसरा समाज के खिलाफ़ पोस्टर लगाने वाले मामले के लिए भी हम पुलिस से विनती करते है कि वे जल्द इस तरह इलाके में दहशत फैलाने वालों को गिरफ़्तार कर उनके खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई करें ताकि ग्रामीण भय मुक्त हो सकें।
360 गांवों की महांपचायत अध्यक्ष दौलतराम ने कहा कि पंचायत में दो मुद्दों को लेकर चर्चा होनी थी जिसमें एक तो सात माह से गायब लड़की कि बरामदगी और दूसरा गांव में समाज कि ओर बहन बेटियों को भगा कर ले जाने जैसे पोस्टर गांव कि गलियों में लगाने वालो के खिलाफ कारवाई कि मागं को लेकर था। लेकिन देर रात कोसली पुलिस ने अगवा कि गई नाबालिग लड़की व लड़के को तलाश निकाला। कोसली थाना प्रबंधक जगबीर की टीम इसके लिए बधाई की पात्र है।
महापंचायत ने पुलिस से मांग की है कि गांव में लड़कियों को भगा ले जाने वाले पोस्टरों के पीछे कौन है उसका भी पता लगाया जाए ताकि ग्रामीण भय मुक्त हो सकें। महापंचायत में लड़की को बालिग दिखा कर शादी रचाने का मामला भी सामने आया जिसमें गांव के चोकीदार का रजिस्टर घर से ले जाकर गलत तरीके से बालिग दिखाया गया जिसके बारे में मौजूद पुलिस ने कहा कि जांच करवाऐगें ओर जो दोषी होगा उसके खिलाफ कारवाई होगी।
क्या कहना है गांव के सरपंच का ?
महापंचायत में पहुचें गांव के सरपंच राकेश कुमार ने कहा कि वे प्रजापत समाज के साथ है ओर जो काम गांव के ही एक युवक ने गांव कि लड़की को अगवा किया है उसकी मैं कड़ी निंन्दा करता हूँ। उन्होंने कहा कि गांव कि बहन बेटी एक समान है ओर जो काम उन्होने किया है उसे समाज को नीचा दिखाने का किया है। ओर असे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
क्या कहना है थाना इन्चार्ज का?
महापंचायत में उपस्थित कोसली थाना प्रबंधन जगबीर सिहं ने कहा कि जिसने भी गलत काम किया है उसे कानून सजा देगा इसके साथसाथ गांव मे पोस्टर लगाने के मामले के बारे मे कहा कि जांच चल रही है जल्द ही मामले को सुलझा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लड़का लड़की को अगवा करके धारूहेड़ा में रह रहा था जिसे चार दिन के प्रयास के बाद में गिरफतार कर लिया गया है।
पंचायत कि कारवाई शुरू करते ही नाहड़ ब्लाक प्रधान आशिष ने बताया कि देर रात को पुलिस द्वारा अगवा कि गई लड़की को व अगवा करने वाले लड़के को बरामद कर लिया गया है। जिसके लिए महापंचायत के प्रधान दौलत राम ने खड़े होकर कोसली पुलिस का धन्यवाद किया तथा बताया कि आज कि महापंचायत में दो मुद्दों को रखा जाना था जिसमें एक तो हल हो गया दूसरा समाज के खिलाफ़ पोस्टर लगाने वाले मामले के लिए भी हम पुलिस से विनती करते है कि वे जल्द इस तरह इलाके में दहशत फैलाने वालों को गिरफ़्तार कर उनके खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई करें ताकि ग्रामीण भय मुक्त हो सकें।
360 गांवों की महांपचायत अध्यक्ष दौलतराम ने कहा कि पंचायत में दो मुद्दों को लेकर चर्चा होनी थी जिसमें एक तो सात माह से गायब लड़की कि बरामदगी और दूसरा गांव में समाज कि ओर बहन बेटियों को भगा कर ले जाने जैसे पोस्टर गांव कि गलियों में लगाने वालो के खिलाफ कारवाई कि मागं को लेकर था। लेकिन देर रात कोसली पुलिस ने अगवा कि गई नाबालिग लड़की व लड़के को तलाश निकाला। कोसली थाना प्रबंधक जगबीर की टीम इसके लिए बधाई की पात्र है।
महापंचायत ने पुलिस से मांग की है कि गांव में लड़कियों को भगा ले जाने वाले पोस्टरों के पीछे कौन है उसका भी पता लगाया जाए ताकि ग्रामीण भय मुक्त हो सकें। महापंचायत में लड़की को बालिग दिखा कर शादी रचाने का मामला भी सामने आया जिसमें गांव के चोकीदार का रजिस्टर घर से ले जाकर गलत तरीके से बालिग दिखाया गया जिसके बारे में मौजूद पुलिस ने कहा कि जांच करवाऐगें ओर जो दोषी होगा उसके खिलाफ कारवाई होगी।
क्या कहना है गांव के सरपंच का ?
महापंचायत में पहुचें गांव के सरपंच राकेश कुमार ने कहा कि वे प्रजापत समाज के साथ है ओर जो काम गांव के ही एक युवक ने गांव कि लड़की को अगवा किया है उसकी मैं कड़ी निंन्दा करता हूँ। उन्होंने कहा कि गांव कि बहन बेटी एक समान है ओर जो काम उन्होने किया है उसे समाज को नीचा दिखाने का किया है। ओर असे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
क्या कहना है थाना इन्चार्ज का?
महापंचायत में उपस्थित कोसली थाना प्रबंधन जगबीर सिहं ने कहा कि जिसने भी गलत काम किया है उसे कानून सजा देगा इसके साथसाथ गांव मे पोस्टर लगाने के मामले के बारे मे कहा कि जांच चल रही है जल्द ही मामले को सुलझा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लड़का लड़की को अगवा करके धारूहेड़ा में रह रहा था जिसे चार दिन के प्रयास के बाद में गिरफतार कर लिया गया है।
- राजेश शर्मा, ग्राम समाचार, रेवाड़ी (हरियाणा)।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें