ग्राम समाचार (गोड्डा)। वर्ग आठवी की वार्षिक परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हो गई। झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा अष्टम वर्ग की वार्षिक परीक्षा 2020 का आयोजन प्रखंड महागामा के अंतर्गत मध्य विद्यालय महागामा बालक, मध्य विद्यालय महादेव बथान, मध्य विद्यालय भाँजपुर, मध्य विद्यालय विश्वासखानी,मध्य विद्यालय डालावर,मध्य विद्यालय दिग्घी, मध्य विद्यालय कुशमारा,मध्य विद्यालय नयानगर, मध्य विद्यालय हनवारा,मध्य विद्यालय लौंगाय,मध्य विद्यालय परसा बालक, मध्य विद्यालय सरभंगा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय हीरकरहरिया सहित कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाया गया
परीक्षा में कुल 2400 छात्र छात्राए शामिल होना था जिसमें कुल 2324 परीक्षार्थि ही शामिल हुए। 70 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। परीक्षा के उपरांत सभी केंद्र अधीक्षक एवं पर्यवेक्षक द्वारा परीक्षा संबंधी खैरियत प्रतिवेदन प्रखंड संसाधन केंद्र महागामा में जमा कराने के साथ ही परीक्षा में इस्तेमाल किए गए ओएमआर शीट तथा बचे हुए ओ एम आर शीट एवं उपस्थिति पत्रक सील बंद लिफाफे में जमा लेते हुए झारखंड अधिविध परिषद रांची को समर्पित किया गया।
परीक्षा के सफल संचालन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मु०कमालुद्दीन, प्रखंड साधन सेवी शमीम इकबाल, विषय विशेषज्ञ मोहम्मद मुजफ्फर आलम, मुरारी प्रसाद शर्मा, रितेश रंजन, शनिलेश कुमार, राजेंद्र पंडित एवं सुरेंद्र कुमार साह की अहम भूमिका रही।
- ग्राम समाचार महागामा (गोड्डा)।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें