स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत, सुजल एवं स्वच्छ गांव हेतु जिला स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण

ग्राम समाचार (गोड्डा)। स्थानीय माहीं प्लेस  गोड्डा में आज गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत सुजल एवं स्वच्छ गांव हेतु जिला स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन विधिवत रूप से किया गया।
मौके पर पेय जल स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के द्वारा तीनदिवसीय प्रशिक्षणोपरांत प्रशिक्षणार्थी  को सर्टिफिकेट वितरण किए गए।

आईएण्डसी कोऑर्डिनेटर मोहम्मद सनाउल अंसारी  के द्वारा जिले से आए  गोड्डा प्रखंड के पारा शिक्षक, पंचायत सचिव,जलसहिया, मुखिया, एवं जनसेवक, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ,को संबोधित कर बताया गया कि यह तीन दिवसीय कार्यक्रम में आप लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई है। प्रशिक्षण को लेकर गोड्डा प्रखंड के प्रत्येक गांव में  विकास करें।

उन्होंने बताया कि आपके द्वारा प्राप्त किए प्रशिक्षण में मुख्य रूप से जल आपूर्ति तथा स्वच्छता की जरूरतों को पूरा करना,  मौजूदा सुविधाओं और योजनाओं की निगरानी, तकनीकी कर्मचारियों की मदद से नई सुविधाओं का प्रावधान,सामान्य सफाई जल स्रोतों की सुरक्षा,शौचालय के उपयोग तथा ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन की स्थिति का निरीक्षण कर समस्याओं पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं
बताया कि तभी गांव की स्थिति में सुधार लाई जा सकती है।  उन्होंने कहा ही अभी भी बहुत सारे गांव में सुलभ शौचालय का उपयोग नहीं हो पा रहा है। एवं कचड़ा  प्रबंधन पर विशेष जोर देने की जरूरत है।

वहीं डॉ0 सरस्वती  द्वारा  कार्यक्रम में आए कर्मियों को  संबोधित किया गया। साथ ही उन्होंने सरपंच की भूमिका,ठोस एवं  अपशिष्ट प्रबंधन सहायक गतिविधियों, सुरक्षित एवं संरक्षित पेयजल आपूर्ति प्रबंधन ,ओडीएफ और ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष जोर देते हुए सभी को एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

वहीं गोरांग चन्द्र वेरा ( जिला समन्वयक एन आरडीडव्लुपी ) के द्वारा  द्वारा जल की उपयोग एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संवोधित किया गया।

मौके पर जिला परामर्शी गोपाल प्रसाद साह  ,उच्च वर्गीय लिपिक श्री चंद्रभूषण  मिश्रा ,रमेश पंडित समाजिक उत्प्रेरक, लव कुमार दास ,प्रखंड समन्वयक ,जलसहिया स्वच्छताग्रही, एवं अन्य  उपस्थित थे।
                         - ग्राम समाचार(गोड्डा)।



Share on Google Plus

Editor - कैलाश शर्मा, विशेष संवाददाता।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें