Banka News: मंदार महोत्सव 2020 का हुआ प्रशासनिक स्तर पर विधिवत समापन

ग्राम समाचार, बौंसी, बांका।  चार दिनों से चल रहे मंदार महोत्सव का आज दोपहर 1:30 में विधिवत समापन हो गया।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मंदार महोत्सव में आज अनेकों विद्यालय के शिक्षकों ने अपनी प्रस्तुति दी।

अनिवरन दत्ता संगीत शिक्षक उ०वि०ककवारा ने आज जाने की जिद्द ना करो गजल गया,जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।

वहीं एक ओर संगीत शिक्षक अंजन मिश्रा  जो उ०वि० सबलपुर के शिक्षक हैं जिन्होंने महिला की आवाज में सुन साहिबा सुन,प्यार के धुन गीत को गाया जो काबिलेतारीफ थी।
उसके बाद पुरस्कार वितरण का समारोह आयोजन किया गया।

 सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर उनको पुरस्कृत किया। आकांक्षा कुमारी को एकल गायन के क्षेत्र में, दीपक कुमार को साइंस फॉर सोसायटी के लिए जिला प्रशासन ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।

वहीं जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने  मुनेश्वर कृषि केंद्र में भाग लेने वाले कृषकों को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया। इसके अलावा ग्राम श्री मेला , व्यंजन मेला, विशेष आकर्षक सजावट के लिए तथा मेला की विधि व्यवस्था की देखरेख के लिए उन सभी व्यक्तियों को भी जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर उनका मान बढ़ाया।

जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि, हमलोगों को अपनी सोच बदलनी होगी। उन्होंने सकारात्मकता पर बल दिया और लोगों से अपील की कि नकारात्मकता का त्याग करना चाहिए। अपने भाषण में उन्होंने बताया कि हमसभी को मिलकर एक समूह के रूप में कार्य करना होगा ताकि बांका को बेमिसाल बांका बनाया जा सके।उन्होंने उन्नयन की भी चर्चा की और बताया कि उन्नयन के  क्षेत्र में आज बांका सबसे अग्रणी है और इसका सबसे बड़ा कारण समूह शक्ति है उन्होंने बताया कि हम लोगों ने शिक्षा के लिए एक समूह के तौर पर काम किया और इसका परिणाम यह हुआ कि आज बांका उन्नयन के क्षेत्र में सबसे आगे है।जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने मंदार महोत्सव 2020 के समापन के अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग और समस्त मीडिया कर्मियों को भी धन्यवाद कहा और बताया आप सभी के सहयोग से मंदार महोत्सव 2020 का सफलतापूर्वक आयोजन हो सका।
Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें