Bhagalpur news : 33वां बुनकर शहादत दिवस मनाया गया


ग्राम समाचार,भागलपुर(बिहार)। बुनकर संघर्ष समिति के बैनर तले बुनकरों ने 33वां बुनकर शहादत दिवस नाथनगर चंपापुल स्थित नीलमाही मैदान में मनाया गया। कार्यक्रम में सभी दलों के नेता, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में बुनकर शामिल थे।

बुनकरों ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी बुनकरों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। बुनकर लगातार अपनी समस्याओं के लिए आवाज उठा रहा हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई तवज्जो नहीं दी जा रही है। बुनकर पिछले चार दशक से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं। सभी दलों द्वारा बुनकरों को वोट बैंक समझा जाता है। यही कारण है कि सिर्फ इलेक्शन के समय वोट के लिए बुनकरों के पास लोग आते हैं। बुनकारों के नाम पर सरकार करोड़ों रुपये लूटा रही है, लेकिन इसका फायदा बिचौलिए बुनकर उड़ा ले जा रहे हैं।

19 जनवरी 1987 को बिजली आंदोलन के दौरान शशि और मो जहांगीर नामक दो बुनकर शहीद हो गए थे। एक बुनकर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बावजूद बुनकरों की बिजली की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। सरकार बिजली तो मुहैया करा रही है, लेकिन लो वोल्टेज के कारण मशीनें नहीं चल रही हैं। बुनकरों ने सरकार से मांग की कि मुख्यमंत्री के बिजली बिल माफी की घोषणा को अमल में लाया जाय। बुनकरों के लिए रोडमैप तैयार किया जाय। बिजली बिल भुगतान में 90% सब्सिडी तय की जाय। पावरलूम बुनकरों को प्रमाणपत्र दिया जाय। बुनकरों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए बुनकर क्षेत्र में एक हाई स्कूल और बुनकरों के स्वास्थ्य सेवा के लिए एक हॉस्पिटल का निर्माण हो। गरीब बुनकरों को महाजनों के चंगुल से बचाने के लिए बुनकर हाट बनाया जाए, ताकि छोटे-मोटे बुनकर अपने उत्पाद को यहां बेच सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता में नेजाहत अंसारी ने की। मौके पर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु, मो. अशफाक अंसारी, मो जुम्मन अंसारी, नीलम देवी, बिंदेश्वरी मंडल, मनोहर मंडल, मो. सैफुल्लाह, गोलू, मौलाना हैदर, मो. तबरेज रहमानी आदि मौजूद थे।
-बिजय शंकर ग्राम समाचार, भागलपुर।
Share on Google Plus

Editor - विलियम मरांड़ी। 9905461511

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें