Bhagalpur news : जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम लूट-खसोट की योजना – पूर्व सांसद

ग्राम समाचार,भागलपुर(बिहार)। युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने चेहरे को चमकाने के लिए बिहार की गरीब जनता की गाढ़ी कमाई 24500 करोड़ की जल-जीवन-हरियाली योजना को लूट-खसोट योजना बनाकर, करोड़ो रूपये मानव श्रृंखला के नाम पर लुटाकर बिहार को बर्बाद करने का काम किया है।

नीतीश कुमार को मानव श्रृंखला आयोजित करना ही था तो बिहार को विशेष राज्य की दर्जा दिलाने की मांग को लेकर करते। डबल इंजन की सरकार के बाबजूद बिहार हर मामले में पिछड़ रहा है। सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर कराके ठंड में छोटे-छोटे स्कूली बच्चों एवं लोगो को जबरन मानव श्रृंखला में जबरन लगवाने के बाबजूद मानव रहित श्रृंखला साबित हुई। 2-3 लोगों की जान भी चली गयी। नीतीश कुमार को प्रपंच, दुष्प्रचार व नदारद कार्यों के झूठे प्रचार में महारत हासिल है। जनता को भ्रमित करने के लिए नित नए स्वांग रचते रहते हैं। लेकिन बिहार की जनता अब इनके बहकावे में आने वाला नही है। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता मुहतोड़ जबाब देगी। पूर्व संसद ने कहा कि पहले तो जदयू ने संविधान विरोधी, ग़रीब विरोधी सीएए का संसद के दोनों सदनों में समर्थन कर दिया। फिर दोहरा चरित्र अपनाते हुए जनता को भ्रमित करने के लिए कहने लगे हैं कि एनआरसी को बिहार में लागू नहीं करेंगे। कुछ भी बोले नीतीश कुमार सीएए समर्थन के बाद उनका संविधान विरोधी एवं साम्प्रदायिक चेहरा उजागर हो गया है। क्या नीतीश नहीं जानते कि इस बार एनपीआर ही एनआरसी की पहली सीढ़ी बनकर आया है। जिसकी बिहार में अधिसूचना यह ख़ुद जारी कर चुके है। देश, संविधान और गरीब विरोधी कानून सीएए जब तक वापस नही लेती मोदी सरकार तबतक राजद आंदोनलन जारी रखेगा। पूर्व सांसद ने भागलपुर में जाम की समस्याओं पर सरकार और प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन को जाम से लोगो को निजात दिलाने के लिए ठोस कदम कभी नही उठाया। संवाददाता सम्मेलन में युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव,  राजद नेता कमरुजमा अंसारी, चन्द्रशेखर यादव, मो. आदि मौजूद थे।
-बिजय शंकर, भागलपुर(बिहार)।
Share on Google Plus

Editor - विलियम मरांड़ी। 9905461511

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें