ग्राम समाचार,भागलपुर(बिहार)। लायंस क्लब भागलपुर फेमिना की ओर से तिलकामांझी स्थित हटिया रोड पर दीप ज्योति कांप्लेक्स में हड्डी, घुटना जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अहमदाबाद के प्रसिद्ध चिकित्सक धीरज मारुति जैन की टीम ने शिविर में आए। कमर दर्द और घुटना दर्द से परेशान 116 रोगियों की जांच की।फिजिशियन डॉ. अमित आनंद एवं भागलपुर के जाने माने फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ. प्रणव ने भी मरीज़ो की जाँच की।
कार्यक्रम की संयोजक लायन ज्योति लाल और लायन संगीता झुनझुनवाला ने बताया कि अहमदाबाद से आयी डॉक्टरों की टीम से काफी लोग लाभान्वित हुए। फेमिना की अध्यक्ष ने बताया कि फेमिना टीम भविष्य में भी विशेष चिकित्सकों के साथ इस तरह के शिविर का आयोजन करने का प्रयास करेगी। लायन गोपाल खेतड़ीवाल ने बताया कि शिविर में 116 मरीजों का चेकअप और इलाज किया गया। इस मौके पर लायन पंकज टंडन, लायन ज्योति मल्होत्रा, लायन विनोद अग्रवाल, लायन मनोज शर्मा, लायन नरेश अग्रवाल, संजय जैन, दीपक लाल, लायन दीपक सेठ, लायन शंकर लाल जैन, फेमिना सचिव रश्मि अग्रवाल, सारिका खेतड़ीवाल, शशि मोहता, निधि सेठ, कंचन शर्मा, अरुणिमा सिंह, रेणु बिजवानी, रेखा डोकानिया, बबिता अग्रवाल, नैनी रानी अग्रवाल, सुचिता अग्रवाल, चेतना खेतान आदि मौजूद थीं।
कार्यक्रम की संयोजक लायन ज्योति लाल और लायन संगीता झुनझुनवाला ने बताया कि अहमदाबाद से आयी डॉक्टरों की टीम से काफी लोग लाभान्वित हुए। फेमिना की अध्यक्ष ने बताया कि फेमिना टीम भविष्य में भी विशेष चिकित्सकों के साथ इस तरह के शिविर का आयोजन करने का प्रयास करेगी। लायन गोपाल खेतड़ीवाल ने बताया कि शिविर में 116 मरीजों का चेकअप और इलाज किया गया। इस मौके पर लायन पंकज टंडन, लायन ज्योति मल्होत्रा, लायन विनोद अग्रवाल, लायन मनोज शर्मा, लायन नरेश अग्रवाल, संजय जैन, दीपक लाल, लायन दीपक सेठ, लायन शंकर लाल जैन, फेमिना सचिव रश्मि अग्रवाल, सारिका खेतड़ीवाल, शशि मोहता, निधि सेठ, कंचन शर्मा, अरुणिमा सिंह, रेणु बिजवानी, रेखा डोकानिया, बबिता अग्रवाल, नैनी रानी अग्रवाल, सुचिता अग्रवाल, चेतना खेतान आदि मौजूद थीं।
-बिजय शंकर, ग्राम समाचार(भागलपुर)।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें