ग्राम समाचार,नवगछिया,भागलपुर। रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी कुख्यात अपराधी कुमोदी यादव की गिरफ्तारी के लिए वारंट निर्गत किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसको लेकर एसपी निधि रानी ने डीएम भागलपुर को लिखा है। कुमोदी यादव की गिरफ्तारी के लिए वारंट का निर्गत सीसीए के नियमो के उल्लंघन किए जाने के कारण की गई है। एसपी निधि रानी ने बताया कि आपरधी कुमोदी यादव पर सीसीए की कार्रवाई की गई थथ। सीसीए की कार्रवाई के तहत उसे बिहपुर थाना में हजारी लगाने का निर्देश दिया गया था। लेकिन सीसीए के नियमों का उल्लंघन करते हुए बिहपुर थाना में हजारी नहीं लगाई। इस संदर्भ में उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट निकलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संदर्भ में डीएम भागलपुर को लिखा गया है। मालूम हो कि नवगछिया के बाहुबली विनोद यादव हत्याकांड में कुमोदी यादव नामजद अभियुक्त था। इसके अलावे भी कुमोदी यादव पर हत्या अपहरण के कई मामले दर्ज है। विनोद यादव हत्याकांड में कुमोदी यादव की गिरफ्तारी के बाद उसे बक्सर जेल में शिफ्ट किया गया था। हाल ही में कुमोदी यादव विनोद यादव हत्याकांड के मामले में जमानत पाकर जेल से बाहर आया था।
बिजय शंकर, ग्राम समाचार, भागलपुर
बिजय शंकर, ग्राम समाचार, भागलपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें