ग्राम समाचार, जगदीशपुर,भागलपुर,। जिले के जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर बाजार स्थित लोकनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चार दिवसीय माघी काली मेला शनिवार से आरंभ होगा। इस मेले को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेला का शोभा बढ़ाने हेतु तारामाची, डिस्को डांस, झूला सहित कई मनोरंजन के साधन मेला मैदान में लग चुका है।
शुक्रवार रात्रि काली प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना तथा निशा बलि दी जाएगी। इसके उपरांत शनिवार को पूजा-अर्चना तथा बली का कार्यक्रम होगा। इसके साथ ही चार दिवसीय मेला 25 जनवरी से 28 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की जाएगी। इसके अलावा मुरादाबाद से आए वैष्णवी कला मंच के कलाकारों द्वारा भव्य भक्तिमय झांकी की प्रस्तुति की जाएगी। मेला के आयोजक ओमकार मंडल उर्फ बीरबल मंडल तथा मेला समिति के सदस्य विनोद यादव, उत्तम मंडल, धीरेंद्र मंडल, शंभू मलाकार आदि ने बताया कि मेले की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है और हर साल की तरह मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए वोलनटियर को तैयार किया गया है। साथ ही प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा।
बिजय शंकर, ग्राम समाचार, भागलपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें