ग्राम समाचार,नवगछिया,भागलपुर। सोनू राय हत्याकांड में के नामजद अभियुक्त पुरषोत्तम यादव उर्फ छोटुवा अभी भी फरार चल रहा है, हालांकि मंगलवार की देर रात छोटुवा के साथी पवन यादव को पुलिस ने खरीक थाना क्षेत्र के बगड़ी गांव से गिरफ्तार किया था। छोटुवा की तरह पवन यादव भी शातिर रहा है। छोटुवा और पवन यादव दोनो एक साथ कई आपराधिक घटना को अंजाम दिया है। सोनू राय हत्याकांड में भी दोनो अपराधियों की भूमिका अहम रही है। सोनू राय की रेकी से लेकर उसकी हत्या करने तक पवन यादव एवं छोटुवा एक साथ घटना स्थल पर ही था। पुलिस के पास उसके पुख्ता प्रमाण भी है। पवन यादव के पास से बरामद मोबाइल फोन में हत्याकांड की पूरी कड़ी पुलिस के सामने आ गई है। पुलिस पूछताछ में पवन यादव ने स्वीकार भी किया है कि छोटुवा यादव के साथ मिलकर वह अपराधिक घटना को अंजाम दिया है। पवन यादव ने छोटुवा का परम विश्वासी साथी रहा है। जिसकी भी हत्या की सुपारी पवन यादव ने ली है उन सभी मे पवन यादव उसके साथ रहा है। पुलिस रिकॉर्ड में गोपालपुर थाना में दर्ज 15 जून वर्ष 2015 में ईंट व्यवसायी की हत्या उन्होंने छोटुवा के साथ मिलकर ही की थी। ईंट व्यापारी की हत्या की सुपारी भी पवन यादव एवं छोटुवा ने एक साथ मिलकर लिया था। इधर पवन यादव की हथियार के साथ गिरफ्तार होने के बाद खरीक थाना में कांड दर्ज करते हुए गुरुवार को खरीक पुलिस ने उसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
बिजय शंकर, ग्राम समाचार, भागलपुर
बिजय शंकर, ग्राम समाचार, भागलपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें