Bhagalpur News:सीएए और एनआरसी के विरोध में लगाया गयी मानव कतार

ग्राम समाचार,नवगछिया/ जगदीशपुर,भागलपुर। संविधान बचाओ देश बचाओ के बैनर तले एनआरसी और सीएबी के खिलाफ शनिवार को जिले के बिहपुर मे लोगों ने एकजुट होकर मानव श्रृंखला बनाया। इस मौके पर मोहम्मद इरफान आलम ने कहा कि जब तक एनआरसी और सीएबी को सरकार वापस नहीं लेती है तब तक गांधीवादी तरीके से हम लोग विरोध करते रहेंगे। वहीं मो. सर्वर आलम ने कहा कि सरकार धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है। देश में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका कर देश में अशांति फैलाने का काम कर रही है।

 युवा परेशान हैं। जब तक काला कानून वापस नहीं लिया जाएगा तब तक युवा सरकार को आईना दिखाने का काम करेगी। अरशद अली ने कहा सरकार के इस रवैया को देखते हुए लोगों में काफी आक्रोश है। गौतम कुमार प्रीतम ने कहा सरकार विकास करने में विफल है और धर्म की राजनीति करने में लगी हुई है। खुर्शीद आलम, फिरोज मोहम्मद, परवेज आलम, मोहम्मद आलम, मोहम्मद जहांगीर, मोहम्मद जावेद, मौलाना इरफान आलम, मौलाना अबू साले सहित काफी संख्या में लोग मानव श्रृंखला को सफल बनाने में और सरकार के विरोध में डटे रहे। उधर सीएए एनआरसी तथा एनआरपी के विरोध में शनिवार दोपहर  जगदीशपुर प्रखंड के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा पूर्व राजद प्रत्याशी राबिया खातून के नेतृत्व में अंगारी पुल से लेकर पुरैनी बाजार होते हुए मखना चौक तक करीब 2 किलोमीटर मानव कतार लगाकर इस कानून का विरोध किया। कतार में हजारों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के महिलाएं पुरुष तथा बच्चे हाथ में तिरंगा झंडा लिए तथा नो एनआरसी नो सीएए का तख्ती  लिए कतार में खड़े थे। इस मौके पर मोहम्मद जर्रार, मोहम्मद बबलू, मोहम्मद राजू ,मोहम्मद जहांगीर, मोहम्मद आलम, मोहम्मद साबिर सहित पुरैनी गांव के तमाम लोग मौजूद थे।
                              बिजय शंकर, ग्राम समाचार, भागलपुर
Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें