ग्राम समाचार,नवगछिया,भागलपुर। खरीक जिला परिषद सदस्य गौरव राय के भाई रितु ध्वज उर्फ सोनू राय हत्याकांड मामले में नवगछिया पुलिस ने शार्प शूटर गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा निवासी पवन यादव को नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शार्प शूटर पवन यादव सोनू राय हत्याकांड का अप्राथमिकी अभियुक्त है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुख्यात अपराधी पवन यादव के पास से एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस, एक मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल ब्लू रंग का ग्लैमर भी बरामद किया है। नवगछिया एसपी निधि रानी ने बताया कि कुख्यात आपरधी पवन यादव पेशेवर अपराधी है, जो पैसे लेकर हत्या जैसे जघन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है। सोनू राय की हत्या के दौरान पवन यादव ने भी उसे गोली मारी थी। पुलिस पूछताछ के दौरान उन्होंने इस बात को स्वीकार भी किया है। एसपी ने कहा कि पवन यादव के पास से बरामद की गई मोबाइल फोन का टावर लोकेशन भी उक्त दिन घटनास्थल का ही था। पुलिस को उक्त मोबाइल की भी तलाश थी। एसपी ने कहा कि पवन यादव की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम लगातार मोनिटरिंग कर रही थी। सोनू राय के हत्या के बाद वह कहलगांव के घोघा क्षेत्र में छूप कर रहता था। जिसको लेकर पुलिस टीम द्वारा वहां भी छापेमारी पूर्व में की गई थी। लेकिन वह वहां से फरार होने में सफल रहा था। सूचना मिली थी कि पवन यादव खरीक थाना क्षेत्र के बगड़ी गांव अपने ससुराल में आया हुआ है। सूचना के आधार पर बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर नर्मदेश्वर सिंह चौहान, नवगछिया थाना अध्यक्ष पुनि राज कपूर कुशवाहा, बिहपुर थानाध्यक्ष अनि रणजीत कुमार, झंडापुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार एवं भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार एवं पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पवन यादव को बगड़ी गांव से गिरफ्तार किया। एसपी ने कहा कि सोनू राय हत्याकांड में पुलिस द्वारा अब तक छह अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस टीम ने हत्याकांड में शामिल खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी मुरली राय उर्फ मुरली मनोहर, गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा निवासी गांधी कुमार पिता लगीना यादव, परबत्ता थाना क्षेत्र के गरैया निवासी गोविंद कुमार, खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी हत्याकांड के मास्टरमाइंड राकेश राय सहित मनीष राय उर्फ झाबो राय एवं लतारा निवासी शूटर पवन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि सोनू राय हत्याकांड में नामजद अपराधी गोपालपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तम यादव उर्फ छोटू यादव सहित खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी अवनिस कुमर, विकास कुमर, चिंटू कुमर, सूरज कुमर एवं ध्रुवगंज के रजनीश कुमर फरार चल रहे हैं। नवगछिया एसपी निधि रानी ने कहा कि फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही हत्याकांड में फरार चल रहे अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लेगी।
बिजय शंकर, ग्राम समाचार, भागलपुर
बिजय शंकर, ग्राम समाचार, भागलपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें