ग्राम समाचार,भागलपुर। करीब तीन हप्ते बाद खाद की आवाक होने पर पीरपैंती प्रखंड के शेरमारी स्थित इफको खाद बाजार में किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इससे दिनभर मारामारी की स्थिति बनी रही। महिला किसान सरिता देवी, मीना देवी, सरयू देवी, सुनैना देवी, लखपति देवी, मुन्नी देवी, ललिता देवी आदि ने कहा कि खाद करीब 22 दिन बाद आया है। सबेरे 10 बजे से लाइन में खड़े हैं, फिर भी नंबर नहीं आया है। उन लोगों ने धीमी गति से काम करने का आरोप लगाया तथा कहा कि खाद नहीं मिलने से खेती चौपट हो रही है। किसान अरुण पोद्दार, कृष्ण देव महतो, विनोद मंडल, रामरूप पासवान ने कहा कि यूरिया खेत में पड़ नहीं रहा है, जिस कारण मुख्य फसल गेहूं, मक्का खराब हो रही है। पटवन के बाद खाद नहीं देने से मक्का फ़सल पीली हो रही है। गेहूं भी कमजोर हो रही है। किसानों ने मांग की कि समय पर खाद मंगवाकर वितरण किया जाये ताकि फसल पर असर नहीं पड़े। उधर, इफको के मैनेजर कुमार ने बताया कि मंगलवार को 41 सौ 50 बोरा खाद आयी है। अबतक 16 सौ किसानों को दे चुके हैं। शेष को भी दी जा रही है।
बिजय शंकर, ग्राम समाचार, भागलपुर
बिजय शंकर, ग्राम समाचार, भागलपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें