Bhagalpur news : भारी मात्रा में शराब के साथ शिक्षक सहित दो गिरफ्तार

ग्राम समाचार,जगदीशपुर (भागलपुर)। जहां रविवार को एक ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली सहित शराबबंदी को लेकर पूरे प्रदेश में मानव श्रृंखला का आयोजन करवा रहे थे वहीं दूसरी ओर एक शिक्षक ने इस मुहिम को तार-तार कर दिया।

 मालूम हो कि बाईपास टीओपी पुलिस ने रविवार देर रात्रि एक ऑटो से 107 बोतल विदेशी शराब के साथ ऑटो चालक पिस्ता निवासी प्रकाश चौधरी को वास्तु बिहार के निकट भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया। ऑटो चालक से जब पुलिस ने पूछा कि यह शराब कहां से लेकर आ रहे हो और कहां ले जा रहे हो तो उन्होंने बताया कि शराब बैजानी से लेकर जा रहे हैं और पिस्ता निवासी शिक्षक रमेश चौधरी के घर ले जा रहे हैं। उसके पश्चात जब बाईपास पुलिस शिक्षक रमेश चौधरी के घर पहुंचा दो पुलिस को देखते ही शिक्षक भागने लगा। लेकिन पुलिस ने उन्हें भी खदेड़ कर पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि शिक्षक बहुत दिन से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि बैजानी मैं डब्लू पांडे नामक एक बड़ा शराब माफिया है। उनके यहां से ही ले जाया जा रहा था। विश्वस्त सूत्रों की माने तो शराब माफिया डब्ल्यू पांडे का लिंक भागलपुर के बड़े शराब माफिया कारू चौधरी से है और यह लोग कई बार पकड़े भी गए हैं और जेल से छूटते ही फिर शराब कारोबार में जुट जाते हैं। बताते चलें कि इस क्षेत्र में शराब का बड़ा कारोबार चल रहा है साथ ही यहां नकली शराब का भी कारोबार जोरों पर है जिससे शराब पीने वाले लोगों के सेहत पर काफी बुरा असर पड़ रहा है।
-बिजय शंकर, ग्राम समाचार भागलपुर(बिहार)।
Share on Google Plus

Editor - विलियम मरांड़ी। 9905461511

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें