ग्राम समाचार,रेवाड़ी(हरियाणा)। गांव बेरली कलां निवासी सेना के पूर्व अधिकारी को करोड़ों रुपये की लॉटरी का लालच देकर लाखों रुपये ठगने के मामले में जाटूसाना थाना पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस के नंगला सिहगर सिकंदराऊ निवासी रिषभ के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। जानकारी देते हुए जाटूसाना थाना प्रभारी सर्वेष्टा ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में गांव बेरली कलां निवासी बनवारी लाल ने कहा था कि वह सेना से जूनियर कमीशन ऑफिसर (जेसीओ) पद से सेवानिवृत्त है। मार्च माह में उनके पास एक व्यक्ति का कॉल आया, जिसने बताया कि उनकी पांच करोड़ रुपये की लाॅटरी लगी है। यह पैसे लेने के लिए उन्हें उनके बैंक खाते में कुछ पैसे जमा कराने होंगे। लालच में आकर बनवारी लाल ने शातिर ठगों द्वारा बताए गए खातों में पैसे जमा कराने शुरू कर दिए। आरोपी बार-बार लालच देकर उनसे अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा कराते रहे तथा करीब 49 लाख रुपये जमा करा लिए। लाखों रुपये जमा कराने के बाद उन्हें लॉटरी के पैसे नहीं मिले तो ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी। जाटूसाना थाना पुलिस ने बनवारी लाल की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर की थी। जांच के बाद पुलिस ने अपने खाते में पैसे जमा कराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से मिली जानकारी व जांच के बाद रिषभ का नाम भी इस ठगी के मामले सामने आया था। पुलिस ने बुधवार की शाम आरोपी रिषभ को गिरफ्तार कर लिया। बृहस्पतिवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से इस मामले से जुड़े अन्य लोगो के बारे में जानकारी जुटा कर ठगी गई नकदी बरामद करने के साथ साथ उन्हें भी जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुँचाने का प्रयास करेगी।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस के नंगला सिहगर सिकंदराऊ निवासी रिषभ के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। जानकारी देते हुए जाटूसाना थाना प्रभारी सर्वेष्टा ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में गांव बेरली कलां निवासी बनवारी लाल ने कहा था कि वह सेना से जूनियर कमीशन ऑफिसर (जेसीओ) पद से सेवानिवृत्त है। मार्च माह में उनके पास एक व्यक्ति का कॉल आया, जिसने बताया कि उनकी पांच करोड़ रुपये की लाॅटरी लगी है। यह पैसे लेने के लिए उन्हें उनके बैंक खाते में कुछ पैसे जमा कराने होंगे। लालच में आकर बनवारी लाल ने शातिर ठगों द्वारा बताए गए खातों में पैसे जमा कराने शुरू कर दिए। आरोपी बार-बार लालच देकर उनसे अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा कराते रहे तथा करीब 49 लाख रुपये जमा करा लिए। लाखों रुपये जमा कराने के बाद उन्हें लॉटरी के पैसे नहीं मिले तो ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी। जाटूसाना थाना पुलिस ने बनवारी लाल की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर की थी। जांच के बाद पुलिस ने अपने खाते में पैसे जमा कराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से मिली जानकारी व जांच के बाद रिषभ का नाम भी इस ठगी के मामले सामने आया था। पुलिस ने बुधवार की शाम आरोपी रिषभ को गिरफ्तार कर लिया। बृहस्पतिवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से इस मामले से जुड़े अन्य लोगो के बारे में जानकारी जुटा कर ठगी गई नकदी बरामद करने के साथ साथ उन्हें भी जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुँचाने का प्रयास करेगी।
- राजेश शर्मा, ग्राम समाचार, रेवाड़ी (हरियाणा)।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें