Godda news : बाणाघुट्टू तिलका बाबा मेला की तैयारी को लेकर बैठक

ग्राम समाचार सिकटिया,गोड्डा। बाणाघुट्टू मेला को लेकर सिकटिया ITI के पास तिलका बाबा प्रतिमा स्थल पर 24 वां अमर शहीद तिलका बाबा बाणाघुट्टू मेला आयोजन समिति की बैठक आहूत की गयी। जिसकी अध्यक्षता शिवचरण मरांडी ने किया। संचालन मेला अध्यक्ष सह झामुमो प्रखंड कोषाध्यक्ष सोम मरांडी ने किया।

बैठक में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व जिला झामुमो अध्यक्ष सह केंद्रीय समिति सदस्य राजेश मंडल ने तिलका बाबा मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष अधिक उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा क्योंकि तिलका बाबा की शहादत इस वर्ष ही पूरा हुई है जो कि हमें बाबा ने पूर्ण बहुमत की हेमंत सरकार हमें दिया है।जिससे हम अपने झारखण्ड का समग्र विकास कर पाएंगे। ये मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11,12 और 13 फरवरी 2020 को मनाया जाएगा। मेले में आदिवासी संस्कृति के हर प्रकार के खेल का आयोजन किया जाएगा। सर्व सम्मति से फुटबॉल प्रतियोगिता के समाप्ति के दिन 13 फरवरी को संध्या संथाली ऑर्केस्ट्रा का भब्य आयोजन किया जयेगा।
बैठक के समाप्ति के समय स्व.रामु मरांडी पूर्व प्रखंड झामुमो कोषाध्यक्ष के निधन के दो मिनट मौन सभा कर श्रद्धांली अर्पित की गयी।बैठक में मुख्यरूप से अगल बगल गांवों के मांझी हड़ाम के साथ साथ सोम मरांडी,मुखिया लोबन्धा बुद्धिनाथ किस्कु,दीपक मुर्मू,मिस्त्री मरांडी,देबन टुडु,ईस्वर मरांडी,शिवजी टुडु,जेम्स मरांडी,बेटका मरांडी,लहान मरांडी,प्रीतम कुमार,कमलेश्वर यादव,पठन मुर्मू ,बलेश्वर मुर्मू,राकेश मुर्मू,मुकेश मरांडी,संजय मुर्मू आदि दर्जनों युवा उपस्थित थे।
-ग्राम समाचार, गोड्डा।
Share on Google Plus

Editor - विलियम मरांड़ी। 9905461511

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें