Haryana news : दो स्टॉक होल्डर से 420 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त, 60 हजार जुर्माना

ग्राम समाचार,रेवाड़ी(हरियाणा)। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के निर्देशों पर पर्यावरण सरंक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए नप की टीम ने वीरवार को बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता व छापामारी अभियान चलाया।

इस दौरान नप की टीम को दो स्टॉक होल्डर्स के यहां चार क्विटंल और 20 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद हुआ। नप की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक  को जब्त करते हुए दोनों स्टॉक होल्डर्स पर 60 हजार रूपये का जुर्माना किया। नप कार्यकारी अधिकारी मनोज यादव ने बताया कि उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार जिला भर में पर्यावरण संरक्षण की मुहिम चलाई जा रही है। नप क्षेत्र में मुहिम को तेज गति मिले इसके लिए निरंतर जागरूकता व छापेमारी अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने बताया कि वीरवार को नगरपरिषद रेवाड़ी की टीम द्वारा दो दुकानों के चालान किए गए जिन्होंने सिंगल यूज प्लासटिक का स्टॉक किया हुआ था।  रेवाड़ी के पेठा बाजार में चार क्विंटल 20 किलोग्राम सिंगल यूज प्लासटिक जब्त किया गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
- राजेश शर्मा, ग्राम समाचार, रेवाड़ी (हरियाणा)।
Share on Google Plus

Editor - विलियम मरांड़ी। 9905461511

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें