Haryana news : सीएए नागरिकता देने का कानून है छीनने का नहीं : डॉ बनवरी लाल

ग्राम समाचार, रेवाड़ी(हरियाणा)। सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने वीरवार को बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव खिजूरी, माजरी दुधा, ततारपुर व नंदरामपुर बास गांवों का धन्यवादी दौरा किया। सहकारिता मंत्री ने अपने दौरे के दौरान  ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान के दिशा-निर्देश दिए।

सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने धन्यवादी दौरों के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिंदू धर्म की संस्कृति सभी को साथ लेकर चलने की है। संशोधित नागरिकता कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांगलादेश  से अल्पसख्यंक भारत में शरण लिए हुए है। इनमें हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्घ, जैन समुदाय के इन तीन देशों के अल्पसख्यंक लोगों को राहत देने के लिए मोदी सरकार ने नागरिकता देने का कानून है। इस सीएए अधिनियमत के तहत किसी की नागरिकता नही छीनी जाएगी बल्कि यह तो नागरिकता देने का कानून है।

डॉ बनवारी लाल ने लगातार दूसरी बार विधायक बनाने  पर क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपने शानदार मतों से विजय दिलाई है। आपकी भावनाओं का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मुझे कैबिनेट मंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि अब हम सबको मिलकर अपने बावल क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करवाना है ताकि किसी भी गांव में कोई समस्या शेष न रहे। उन्होंने कहा कि बावल क्षेत्र के विकास में जहां मेरी जरूरत होगी, वहां मैं तत्परता से अपनी जिम्मेदारी निभाउंगा और इस क्षेत्र का चंहुमुखी विकास कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।सहकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार द्वारा पिछले कार्यकाल के दौरान काफी ज्यादा विकास कार्य करवाए गए हैं और आगे भी विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में योग्यता के आधार पर बिना किसी सिफारिश या रिश्वत के नौकरियां दी जा रही हैं। युवाओं की तरह देश के सैनिकों, महिलाओं, खिलाडियों और किसानों के हित के लिए भी अनेक योजनाएं लागू की गई है, जिनका हर वर्ग को पूरा लाभ मिल रहा है।

डॉ बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार गरीबों के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार अन्तोदय के सिद्धांत पर कार्य कर रही है ताकि समाज की अन्तिम पंक्ति में खड़े गरीब व्यक्ति को पूरा लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास हमारी सरकार की नीति है। डॉ बनवारी लाल ने गांव ततारपुर में विकास कार्यो के लिए दस लाख रूपये तथा गांव खिजुरी व नंदरामपुर बास में विकास कार्यो के लिए 15-15 लाख रूपये देने की घोषणा की।सहकारिता मंत्री ने अपने धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और सम्बन्धित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि  ग्रामीणों के सार्थक सुझावों को लेकर आधुनिक पद्घति से गांवों का विकास कराया जाएगा। गांव में धन्यवादी दौरे के दौरान लोगों ने सहकारिता मंत्री का मालाओं व पगडिय़ों से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर चेयरमैन अमर सिंह महलावत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी  उपस्थित रहे।
- राजेश शर्मा, ग्राम समाचार, रेवाड़ी (हरियाणा)।

Share on Google Plus

Editor - विलियम मरांड़ी। 9905461511

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें