ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के अकबरनगर में डीलरों की मनमानी के कारण कई गरीब परिवार भूखे रहने पर मजबूर है। बुधवार को सुल्तानगंज अंचलाधिकारी शशिकांत कुमार अकबरनगर के सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों में छापेमारी किया। जिसमें वहां उपस्थित कई लोगों डीलरों पर चार से पांच किलो कम अनाज देने का आरोप लगाया है। बुधवार को अकबरनगर थाना क्षेत्र के तांती टोला के ग्रामीण मुरारी कुमार, पंचू तांती, दिनेश तांती, कारू तांती, जागेश्वरी देवी ने बिहार प्रदेश के राजद महासचिव चक्रपाणि हिमांशु से अपनी अपनी समस्या बताई। जिसके बाद राजद नेता द्वारा एसडीओ को इसकी जानकारी दी गयी। जानकारी मिलने पर सीओ एवं राजद नेता तुरंत बाजार स्तिथ डीलर किशोर कुमार के दुकान पहुँचे। जांच के बाद पता चला की कई लोगो को पांच किलो कम अनाज दिया गया है। जिसके बाद सीओ ने तुरंत आदेश दिया कि सभी को उचित अनाज दे। अगर दूबारा कोई शिकायत मिलती है तो उसके ऊपर कानूनी कारवाई की जाएगी। वही इस संबंध में चक्रपाणि हिमांशु ने बताया कि खाद्य सामग्री वितरण के दौरान अकबरनगर के कई ग्रामीणों ने डीलरों के मनमानी की शिकायत की। जविप्र दुकान पर नियमित राशन एवं प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत दिए जाने वाले मुफ्त राशन में 4 से 5 किलो कम अनाज दिए जा रहे हैं। सीओ ने फुलवरिया के डीलर राजीव कुमार, बसन्तपुर के डीलर सुनील कुमार एवं सिमराहा के डीलर तैयब खान सहित अन्य जविप्र के दुकानों पर जांच की गई। जिसमें फुलवारिया के डीलर राजीव कुमार पर भी अधिक मूल्य एवं कम अनाज देने का आरोप सही पाया गया। राजद नेता ने सीओ को गलत तरीके से अनाज वितरण करने वाले डीलर के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।
Home
Banka
Bhagalpur
Bihar
Bhagalpur News:अकबरनगर में कम अनाज और अधिक मूल्य लेने पर सीओ ने पीडीएस दूकान में की छापेमारी, उपभोक्ताओं ने डीलरों पर कम अनाज देने व अधिक मूल्य लेने का लगाया आरोप, राजद नेता चक्रपाणि हिमांशु ने डीलरों के विरुद्ध कारवाई की मांग की
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें