ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा लॉक डाउन के बीच लगातार 10 दिनों से राहत कार्य आज भी जारी रहा। शहर के विभिन्न जगहों को चिन्हित कर वहां रेडी टू ईट फूड का 525 पैकेट एवं 10 कार्टन बिस्कुट सामग्री का वितरण किया गया। महामंत्री अनिल खेतान ने कहा कि कोरोना केस जंग में कोई ना सोए भूखा अभियान बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन भागलपुर की नगर शाखा की ओर से जारी रहेगा। आज रूबी दास द्वारा बरारी में 100 महिलाओं को चिन्हित कर उनके बीच भोजन का वितरण किया गया। इसके अलावा रंजीत झुनझुनवाला ने दक्षिणी क्षेत्र के कई इलाकों में 100 पैकेट, पूर्व मेयर दीपक भूवानियां द्वारा दीयरा इलाकों में 50 पैकेट, शुभम झुनझुनवाला ने 75 पैकेट शहरी श्रेत्र के विभिन्न हिस्सों में, चुनिहारी टोला, पासवान टोला में सतीश द्वारा 100 पैकेट एवं स्थल से 100 पैकेट का वितरण किया गया। आज के राहत कार्य में संस्था के कई सदस्य एवं युवाओं कार्यकर्ता ने सहयोग किया। आज के आयोजन में मुख्य रूप से पूर्व मेयर दीपक भुवानियां, समाजसेवी गीता देवी केजरीवाल, अध्यक्ष शिव अग्रवाल, महामंत्री अनिल खेतान, ओम प्रकाश कानोडिया, अरुण झुनझुनवाला, रवि बुधिया, शुभम झुनझुनवाला, श्यामसुंदर खेतान, रंजीत झुनझुनवाला, आलोक, आशीष, आयुष, पदम जैन एवं संरक्षक प्रभात केजरीवाल, श्रवण बाजोरिया आदि शामिल रहे।
Home
Bhagalpur
Bihar
Bhagalpur News:बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा लोगों के बीच उपलब्ध कराया जा रहा पका पकाया भोजन
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें