ग्राम समाचार, भागलपुर। जहां एक ओर कोरोना को लेकर राज्य सरकार जन वितरण प्रणाली के दुकानों के माध्यम से लोगों को खाद्यान्न की आपूर्ति कर रही है, वहीं कुछ पीडीएस दुकानदार इस आपात काल जैसे हालात में भी लोगों को घटिया चावल की आपूर्ति कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला बुधवार को भीखनपुर के वार्ड नम्बर 34 स्थित पीडीएस दूकान में देखने को मिला। जहां भीखनपुर गुमटी संख्या तीन के पास वार्ड संख्या 34 और 35 के लोगों ने जन वितरण प्रणाली के दुकान से मिले घटिया और कम चावल दिए जाने को लेकर जमकर हंगामा किया। इस लॉक डाउन में भूख से लड़ रहे गरीब लोगों ने जमकर बवाल मचाया। हालात इतने अनियंत्रित हो गये कि पुलिस और अधिकारी तक को मौके पर पहुँचना पड़ा। विरोध प्रर्दशन कर रहे लोगों ने चावल दिखाया तो सच्चाई सामने आई। चावल में पूरी तरह से घुन लगा हुआ था। चावल इतना घटिया था कि जानवर भी इसको खाने से इंकार कर दे। ऐसे में इस तरह के चावल से कोरोना से जंग लड़ रहे गरीब, मजलूम अपने पेट की आग कैसे बुझाते। प्रदर्शन कर रहे इन लोगों का कहना था कि न केवल उन्हें घटिया चावल बल्कि राशन भी कम दिया जा रहा है। घटिया चावल और कम देने के लेकर डीलर अशोक कुमार रजक ने प्रत्येक बोरे में पांच से सात किलो तक कम अनवज मिलने की बात कही। घटिया चावल दिये जाने को लेकर उपभोक्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए 35 नंबर वार्ड के डीलर ने तत्काल खाद्यान्न वितरण पर ही रोक लगा दी है। वहीं लोगों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए इशाकचक थानाध्यक्ष समेत एमओ ने मौके पर पहुँच कर मामले की जांच की। मौके पर पहुँचे एमओ अमरेश कुमार ने भी एसएफसी से डीलर को चावल बदलवाने की बात कही। वहीं वजन कम दिये जाने के मामले पर जांच करने की बात कही। स्थानीय विधायक अजीत शर्मा ने ने भी चावल की क्वालिटी को खाने के योग्य नहीं करार दिया।
Home
Bhagalpur
Bihar
Bhagalpur News:जन वितरण प्रणाली के दुकान से घटिया और कम चावल दिए जाने को लेकर लाभुकों का हंगामा
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें