ग्राम समाचार, भागलपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को कोरोना महामारी संकट पर भागलपुर और नवगछिया जिले के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं और सामाजिक संस्थाओं से जनसंवाद किया और संकट में फंसे लोगों की मदद के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा व सराहना की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए इस संवाद में भागलपुर, नवगछिया के बीजेपी कार्यकर्ताओं और समाजसेवी संगठनों के साथ देश के अलग-अलग इलाकों से वो लोग भी जुड़े जिन्होंने संकट के दौर में अपने-अपने इलाके में फंसे भागलपुर, अररिया और किशनगंज समेत अन्य इलाकों से जुड़े जनता की मदद की। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नवगछिया और भागलपुर जिला में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा समाज सेवा का कार्य बहुत ही अच्छे तरीके से चल रहा है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि संकट की घड़ी में गरीब और लाचार लोगों की जितनी मदद हो सके वो की जानी चाहिए। शाहनवाज हुसैन ने कहा की समाज सेवा कार्यों के दौरान यह याद रखना है कि सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कहीं भी कोई लापरवाही ना हो।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भागलपुर भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पाण्डेय नवगछिया जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नभय चौधरी, भागलपुर जिला उपाध्यक्ष विपुल सिंह, मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, जिला मंत्री मनीष दास, आलोक सिंह बंटु, रूपेश रुप, मुकेश राणा माला सिंह, जिया गोस्वामी, अनामिका ठाकुर, बिकास कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता बंधु शामिल हुए।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भागलपुर भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पाण्डेय नवगछिया जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नभय चौधरी, भागलपुर जिला उपाध्यक्ष विपुल सिंह, मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, जिला मंत्री मनीष दास, आलोक सिंह बंटु, रूपेश रुप, मुकेश राणा माला सिंह, जिया गोस्वामी, अनामिका ठाकुर, बिकास कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता बंधु शामिल हुए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें