ग्राम समाचार, भागलपुर। लॉक डाउन का अनुपालन कराने को लेकर भागलपुर पुलिस काफी सजग दिख रही है। पुलिस कप्तान आशीष भारती के के निर्देशन में जिले की पुलिस मुख्य सड़क से लेकर गली मोहल्ला में घूम घूम कर लॉक डाउन का अनुपालन कराने में लगी है। इधर अश्वरोही दल को भी इसके लिए सड़क पर उतार दिया गया है। घोड़े पर बैठकर जिले की पुलिस बुधवार को बाईपास पर पेट्रोलिंग करती दिखी। लगभग आधा दर्जन घोड़े को इसके लिए लगाया गया है। इन घोड़ों पर सवार होकर पुलिसकर्मी जीरोमाइल से बाईपास होते हुए नाथनगर पहुंची। रास्ते में जो भी लोग मिले उन्हें समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया। एसएसपी ने बताया कि लॉक डाउन के अनुपालन के लिए अश्वरोही दल को भी लगाया गया है। जिले के विभिन्न थानों में अश्वरोही दल को तैनात किया गया है। समय-समय पर अश्वरोही दल को पेट्रोलिंग करने का भी निर्देश दिया गया है।
वहीं एसएसपी ने रोजाना की तरह आज भी शहर की स्थति का जायजा लिया। एसएसपी ने स्टेशन चौक पर सबसे पहले लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिए। इसके बाद साहेबगंज, नाथनगर सहित शहर में कई क्षेत्रों का जायजा लिया।
वहीं एसएसपी ने रोजाना की तरह आज भी शहर की स्थति का जायजा लिया। एसएसपी ने स्टेशन चौक पर सबसे पहले लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिए। इसके बाद साहेबगंज, नाथनगर सहित शहर में कई क्षेत्रों का जायजा लिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें