Godda News: जरुरतमंदों की मदद हेतु कोरोना राहत कोष में कोई भी कर सकते हैं दान- उपायुक्त गोड्डा




ग्राम समाचार,गोड्डा:- उपायुक्त किरण पासी द्वारा जानकारी दी गयी कि COVID-19 की महामारी ने पूरी दुनिया को घेर लिया है और गंभीर स्थिति पैदा कर दी है। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर केंद्र स्तर, राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर राहत कोष का निर्माण किया गया है। जिसमें कोई भी दाता अपने ईच्छा व सामथ्र्य के अनुसार दान देकर गरीबों व असहाय लोगों की मदद कर सकते हैं।

विवरणःराहत कोष में सहायतार्थ राशि दान करने हेतु बैंक का विवरणः-

1. राहत कोष का नाम- P.M. CARES Fund, खाता धारक का नाम/ राहत कोष का नाम- P.M.CARES, बैंक/खाता का नाम- SBI New Delhi Main Branch, बैंक खाता संख्या- 2121PM20202, IFSC CODE- SBIN0000691, SWIFT Code- SBININBB104.

2. राहत कोष का नाम- C.M. Relief Fund, खाता धारक का नाम/ राहत कोष का नाम- D.C. Godda (R.S.S Suraksha, बैंक/खाता का नाम- SBI Main Branch, Godda, बैंक खाता संख्या- 11093472713, IFSC CODE- SBIN0001434.

3. राहत कोष का नाम- District Relief Fund, खाता धारक का नाम/ राहत कोष का नाम- Secty Red Cross Soci, बैंक/खाता का नाम- SBI Main Branch, Godda, बैंक खाता संख्या- 11093463651, IFSC CODE- SBIN0001434.

इस राहत कोष में कोई भी दाता अपने ईच्छा व सामथ्र्य के अनुसार दान देकर गरीबों व असहाय लोगों की मदद कर सकते हैं। उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि गोड्डा जिला के कोरोना राहत कोष में प्राप्त सहयोग राशि से असहाय, गरीब, दिव्यांग एवं जरूरतमंद लोगों की मदद की जायेगी एवं उनके बेहतरी के लिए कार्य किया जायेगा। इस प्रकार के कार्य में समाज के सभी वर्ग के लोगों का सहयोग आपेक्षित होता है, क्योंकि सभी के सहयोग से हीं किसी भी अच्छे कार्य को फलीभूत किया जा सकता है।


Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें