ग्राम समाचार,गोड्डा:- आज दिनांक 15.04.2020 को जिला मुख्यालय गोड्डा में विंटर ऑफ लाइफ़ सोसाइटी(N.G.O) एवं जिले के अग्रणी एफपीओ हर गौरी कृषक उत्पादक संगठन लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान के दूसरे चरण में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक,इलाहाबाद बैंक,एल डी एम कार्यालय,जिला कोऑपरेटिव बैंक,केनरा बैंक नहर चौक,बैंक ऑफ बड़ौदा,नहर चौक एवं उनके विभिन्न एटीएम, साथ ही नगर थाना परिसर को पूर्ण रूप से सेनीटाइज किया गया। विशेष बात यह है कि हमारा सैनिटाइजर विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के अनुरूप रसायन एवं हर्बल के संतुलित घोल, प्राकृतिक गुणों से भरपूर है। कुछ दिनों पहले अनुमंडल पदाधिकारी के गोपनीय शाखा उप विकास आयुक्त के गोपनीय शाखा को भी सैनिटाइज किया गया था। हम लोगों का यह सेवा बिल्कुल मुफ्त था जिसमें संस्था के महाप्रबंधक राजेश सिंह और हर गौरी कृषि उत्पादक संगठन के सीईओ अमरेंद्र कुमार अमर, डायरेक्टर प्रमोद बैद्य, नारायण कापरी, विकास कापरी, बादल पांजियारा मुख्य रूप से इस कार्य को संपन्न किया|
Godda News: अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार विंटर आफ लाइफ सोसाइटी (एनजीओ) संस्था द्वारा विभिन्न सरकारी कार्यालयों, बैंक, एटीएम, आदि को सैनिटाइज किया गया
ग्राम समाचार,गोड्डा:- आज दिनांक 15.04.2020 को जिला मुख्यालय गोड्डा में विंटर ऑफ लाइफ़ सोसाइटी(N.G.O) एवं जिले के अग्रणी एफपीओ हर गौरी कृषक उत्पादक संगठन लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान के दूसरे चरण में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक,इलाहाबाद बैंक,एल डी एम कार्यालय,जिला कोऑपरेटिव बैंक,केनरा बैंक नहर चौक,बैंक ऑफ बड़ौदा,नहर चौक एवं उनके विभिन्न एटीएम, साथ ही नगर थाना परिसर को पूर्ण रूप से सेनीटाइज किया गया। विशेष बात यह है कि हमारा सैनिटाइजर विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के अनुरूप रसायन एवं हर्बल के संतुलित घोल, प्राकृतिक गुणों से भरपूर है। कुछ दिनों पहले अनुमंडल पदाधिकारी के गोपनीय शाखा उप विकास आयुक्त के गोपनीय शाखा को भी सैनिटाइज किया गया था। हम लोगों का यह सेवा बिल्कुल मुफ्त था जिसमें संस्था के महाप्रबंधक राजेश सिंह और हर गौरी कृषि उत्पादक संगठन के सीईओ अमरेंद्र कुमार अमर, डायरेक्टर प्रमोद बैद्य, नारायण कापरी, विकास कापरी, बादल पांजियारा मुख्य रूप से इस कार्य को संपन्न किया|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें