पाकुड़: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 129 वी जयंती पर हेल्पिंग हैंड क्लब अमड़ापाड़ा द्वारा 50 गरीब दलित परिवारों के बीच सुखा राशन का वितरण किया गया। इस मौके पर अमड़ापाड़ा मुख्य चौक पर बाबा साहब की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। सुखा राशन का वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडियो निशा कुमारी सिंह, सीओ सफी आलम, पुलिस निरीक्षक गोपाल कृष्ण यादव, सेवानिवृत्त डीडीसी प्रह्लाद रजक ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कोरोना के संक्रमण को रोकथाम को ले सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दलित परिवारों के बीच सुखा राशन का वितरण किया गया। इस मौके पर बीडियो निशा सिंह ने बाबा साहब के आदर्शों के बारे में जानकारी देते हुए उनके पद चिन्ह पर चलने की लोगों से अपील की साथ ही उन्होंने हेल्पिंग हैंड्स क्लब के गरीब एवं असहाय के बीच की जा रही सहयोग एवं राहत राशन सामग्री के वितरण कार्यक्रम की प्रशंसा की और साथ ही उन्होंने क्लब के कार्यों को और सुचारू रूप से चलाने में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ ही सीओ सफी आलम ने बाबा साहब के उपलब्धि और उनके बारे में जानकारी देते हुए लोगों से सीख लेने की अपील की।
सुखा राशन वितरण करने के बाद प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आए मरीजों के बीच फल वितरण क्लब की ओर से किया गया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेम मरांडी के हाथों से मरीजों के बीच फल प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में अभय रजक, राजू गुप्ता, शुभम भगत, प्रभात महतो रामकुमार, रोहित कुमार, राहुल रजक, चेतन गुप्ता, रौशन भगत, धीरज भगत, मौजूद थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्तिक कुमार संजीत कुमार संजय दास, विनोद दास, राकेश दास, संजय रजक, रामजी भगत, ललन झा, बाबूचंद मिर्धा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। वही पाकुड़ में भी संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का 129 वीं जयंती पर कोटि-कोटि नमन् करते हुए झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि लॉकडाउन व कोरोना महामारी को देखते हुऐ अम्बेडकर जयंती के अवसर पर अम्बेडकर जी के प्रतिमा को नमन करते हैं। हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। देश में लॉक डॉग बढ़ाया गया है हमें 3 मई तक पूरी तरह से सतर्क रहना है। दूसरी ओर अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 129 वीं जयंती पर अंबेडकर सेवा संघ हिरणपुर के यूूवाओं ने चौक स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं इस अवसर पर युवाओं द्वारा 500 मास्क जरूरतमंद गरीब लोगों को बांटा गया जिससे कि उनके जीवन सुरक्षित रह सके। मौके पर कामेश्वर दास राधेश्याम रविदास जितेंद्र दास आदि मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें