ग्राम समाचार,पाकुड़:- उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर लॉक डाउन को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए बुधवार से शहरी क्षेत्र पाकुड़ में तीसरी आंख (ड्रोन कैमरे) से नजर रखी जा रही है।
इस दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने, सार्वजनिक स्थलों पर घंटों खड़े रह रहनेवालों आदि को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन इंडियन पैनल कोड (आइपीसी) के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी।
ड्रोन कैमरे से ली गई तस्वीरों और वीडियो की मॉनिटरिंग के लिए उपायुक्त द्वारा अलग टीम गठित की गई है। जिसका नेतृत्व जिले के वरीय पदाधिकारी द्वारा किया जा रहा है। टीम तस्वीर में आएं लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
॥ आर. के. पाण्डेय, बिनोद दास पाकुड़॥
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें