Pakur News : लॉक डाउन सुनिश्चित करने के लिए सड़कों पर निकले डीसी-एसपी

चौक-चौराहों पर तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश

ग्राम समाचार, पाकुड़। शत प्रतिशत लॉक डाउन सुनिश्चित कराने को ले जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। बुधवार को स्वयं डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी राजीव रंजन सिंह ने मोर्चा संभाला। द्वय पदाधिकारियों की अगुवाई में अन्य पदाधिकारी भी सड़कों पर निकले। डीसी एसपी के साथ डीडीसी रामनिवास यादव, आइटीडीए निदेशक डॉ ताराचंद, एसडीओ प्रभात कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम,बीडीओ संतोष प्रजापति, सीओ आलोक वरण केसरी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। डीसी एसपी ने निरीक्षण के क्रम में विभिन्न चौक चौराहों पर लॉक डाउन सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को शक्ति से लॉक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहां कि इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करें। स्थानीय थाने को सूचित करते हुए ऐसे लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करें। डीसी एसपी के साथ वरीय पदाधिकारियों के दल ने गोकुलपुर चौक, सिद्धू कान्हू पार्क, हॉस्पिटल चौक, हॉट पाड़ा, स्टेशन रोड, अंबेडकर चौक, हरिंडंगा चौक, गांधी चौक, रेलवे फाटक, जीदातो मिशन हाई स्कूल, चांदपुर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़कों पर लोग काफी कम दिखे। इक्का-दुक्का जो दिखे वह जरूरी कार्यों (खाद्य सामग्री, सब्जी, दवा आदि) के लिए घरों से बाहर निकले थे। डीसी एसपी ने आम जनों से जरूरी सामग्री लेने के लिए प्रशासन द्वारा शुरू किए गए होम डिलीवरी सेवा का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कहा कि बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलने का विचार करें। प्रशासन द्वारा लगभग सभी जरूरी सामग्रियों के लिए होम डिलीवरी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 

दाल भात केंद्र का किया निरीक्षण

डीसी-एसपी व अन्य वरीय पदाधिकारियों ने चांदपुर बॉर्डर क्षेत्र पर संचालित मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र का निरीक्षण किया। पदाधिकारियों के औचक पहुंचने के कारण भोजन कर रहे लोग अचंभित हो गए। डीसी डीडीसी ने भोजन कर रहे लोगों से उनकी सुविधा असुविधाओं के संदर्भ में पूछा। वह कितने दिनों से भोजन कर रहे हैं इसकी भी जानकारी ली। उपायुक्त ने भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। जिसमें भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक पाया। हालांकि केंद्र की पंजी अप टू डेट नहीं थी। डीसी ने पंजी को अप टू डेट करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग को और बेहतर करने का केंद्र संचालक को निर्देश दिया। वहीं, एसपी ने पुलिस बैरिकेटिंग पर तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवानों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार  समेत अन्य उपस्थित थे।


कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर

सेंट्रल हेल्पलाइन: 011- 23978046, 1075 (TOLL FREE)

झारखंड हेल्पलाइन :-104, 181

जिला नियंत्रण कक्ष कोविड-19  :  06435-222065/ 9262216191


Share on Google Plus

Editor - विनोद कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें