ग्राम समाचार, भागलपुर। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो सह पूर्व प्रत्याशी भागलपुर विधानसभा अर्जित शाश्वत चौबे के नेतृत्व में रविवार को भागलपुर विधानसभा के सभी 4 मंडलों के 26 शक्ति केंद्रों एवं 14 अन्य स्थानों पर भारत के गृह मंत्री अमित शाह के "बिहार जन संवाद" कार्यक्रम को अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्तियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ऑनलाइन वर्चुअल तकनीक से हज़ारों लोगों ने देखा। अमित शाह ने मोदी सरकार 2.0 के सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दिया। अमित शाह ने सभी को संकल्प दिलाकर देश में आये व्यापक कोरोना महामारी से लड़ने का आव्हान किया। अर्जित ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दूसरे सत्र के एक वर्ष सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में भारत के गृह मंत्री अमित शाह का उद्बोधन "बिहार जनसंवाद" के माध्यम से आज संध्या 4 बजे आहूत किया गया है जिसमे भागलपुर विधानसभा के चारों मंडल के सभी 51 वार्डों के 26 शक्ति केंद्रों पर यह कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ था जिसे सफलतापूर्वक कराया गया साथ ही 14 अन्य स्थानों पर भी मोर्चा, प्रकोष्ट के द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ। विजयमित्रा मंडल में 7, ईश्वर नगर मंडल में 7, तिलकामांझी मंडल में 6 एवं चम्पानगर मंडल में 6 शक्तिकेन्द्रों पर प्रोजेक्टर एवं एलईडी टीवी लगाकर गृह मंत्री अमित शाह का लाइव वर्चुअल सभा आयोजित किया गया था एवं 14 अन्य स्थानों पर कंप्यूयर और मोबाइल के माध्यम से भी लाइव प्रसारण फेसबुक लिंक- https://fb.com/BJP4Bihar एवं यूट्यूब लिंक- https://bit.ly/AmitShahBiharJune7 को सुना गया। आधुनिक तकनीक से सिस्को वेबेक्स के माध्यम से भी अर्जित दिल्ली और पटना कार्यालय से जुड़े और वहां बैठे केंद्रीय मंत्रीगण, बिहार भाजपा प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष, राज्य के मंत्रीगण, पार्टी पदाधिकारीगण ने भी भागलपुर विधानसभा के कार्यक्रम को देखा। यह टूवे व्यवस्था किया गया था ताकि सभी जिला मुख्यालय, केंद्रीय कार्यालय एवं प्रदेश कार्यालय आपस में जुड़े और कार्यक्रम का आनंद लें। जिस प्रकार आम सभा में नेतागण मंचासीन होकर भाषण देते हैं ठीक उसी प्रकार दिल्ली और पटना कार्यालय से फेसबुक और यूट्यूब से सभी कार्यकर्ता जुड़ कर इस प्रकार का प्रथम वर्चुअल सभा का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सीधा प्रसारण देखा। सम्पूर्ण बिहार में 5 लाख लोगों को इस जनसंवाद के माध्यम से जोड़ा गया और यह भाजपा का एक अनूठा पहल था जिसमें वर्चुअल माध्यम से दिल्ली और पटना में ऐथे नेतागण लाइव होकर अपनी बात को रखा एवं लाखों दर्शक उन्हें मोबाइल, लैपटॉप, कम्प्यूटर, टीवी एवं प्रोजेक्टर पर एक साथ देखा साथ ही दूरस्थ रहकर भी दिल्ली पटना कार्यालय से भी लोगों ने भागलपुर सहित अन्य जिलों के कार्यक्रम को देख। बिहार जनसंवाद वर्चुअल सभा की कड़ी का शुरुआत करने वाला कार्यक्रम भी है। आज के कार्यक्रम में विजयमित्रा मंडल के बूढ़ानाथ शक्ति केंद्र के शिला विवाह भवन में अर्जित के साथ मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ट नेता देवकुमार पांडे, अभय घोष सोनू, अनुपलाल साह, ज़िला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, संतोष साह, विजयमित्रा मंडल अध्यक्ष सुधीर भगत, संजय भट्ट, मोहित सिंह, श्रेष्ठा गांधी, ओमप्रकाश मंडल, निरंजन चंद्रवंशी, लाडले चौहान, विकास सिंह, राजेश कुमार, सौरव कुमार, विजय मंडल, सानन गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित थे। वहीं अन्य मंडलों में तिलकामांझी मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह, ईश्वर नगर मंडल अध्यक्ष शशि मोदी, चम्पानगर मंडल अध्यक्ष गौरव दास के नेतृत्व में विभिन्न शक्तिकेन्द्रों पर कार्यक्रम आयोजित थे। इनके साथ महामंत्री कन्हैया सहाय, आशीष पांडे, चन्दन पांडेय, बब्बन मिश्र, मुन्ना सिंह, शक्ति केंद्र प्रभारी निरंजन साह, चंचल शर्मा, सुनिधि मिश्रा, प्रदीप जैन, डॉ विनय गुप्ता, डॉ प्रीति शेखर, मनीष मिश्र, पामी वर्मा, दिनेश मंडल, रंजन चौधरी, मुकेश मंडल, पवन मंडल, बीरेंद्र राय, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष संगीत सिन्हा, रीता गुप्ता, कामेश्वरी प्रसाद, भारती शाह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहित सिंह, चन्दन ठाकुर, महामंत्री रोहित कुमार, शुभम तिवारी, दीपक कुमार, सज्जन साह, अभिषेक पिंटू, खोखा साह, कमलेश्वरी सिंह, आलोक राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Home
Bhagalpur
Bihar
Bhagalpur News: भागलपुर विधानसभा के 40 स्थानों पर हज़ारों लोगों ने वर्चुअल तकनीक से सुना अमित शाह का जनसंवाद
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें