ग्राम समाचार, भागलपुर। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर भाजपा के डिजिटल रैली के विरोध में रविवार को युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने युवाओं एवं श्रमवीरों संग थाली-कटोरा बजाकर गरीब अधिकार दिवस मनाया। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि कोरोना काल में गरीब, मजदूर और कमजोर वर्ग के लोगों की स्थिति दयनीय हो गयी है। लोगों की बीमारी और भुखमरी के कारण मौत हो रही है। चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है और संवेदनहीन एनडीए सरकार सत्ता के लिए डिजिटल रैली कर रही है। भाजपा डिजिटल रैली के लिए 72 हजार एवंईडी स्क्रीन लगाने के लिए 144 करोड़ रुपया खर्च कर देती है। लेकिन इस कोरोना संकट की घड़ी में गरीबों, मजदूरों के आंसू पोछने और भूख मिटाने के लिए एक पैसा खर्च नही करना चाहती है। गरीब, श्रमवीरों के समर्थन में सम्पूर्ण बिहारवासी ने थाली-कटोरा बजाकर सरकार को चेतावनी देने का काम किया है। गरीब, श्रमिक को सरकार दस हजार रुपया सहायता राशि अविलंब दे। गरीब अधिकार के लिए थाली-कटोरा पीटकर सरकार का विरोध करने वालों में युवा राजद के प्रदेश महासचिव शिवराज कुमार, युवा राजद के प्रदेश सचिव संतोष मेहता, अनिल कुमार मेहता, रामकृष्ण राय, राम इकबाल गोप, विजय महतो, रवि कुमार, मुकेश कुमार, अशोक सहित दर्जनों युवा एवं श्रमवीर शामिल थे।
Home
Bhagalpur
Bihar
Bhagalpur News:तेजस्वी के आह्वान पर युवा राजद ने थाली-कटोरा पीटकर सरकार का किया विरोध, भाजपा गरीबों की चिंता छोड़ सत्ता के लिए कर रही डिजिटल रैली - अरुण यादव
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें