ग्राम समाचार, भागलपुर। कोरोना से निपटने में विफल सरकार द्वारा करोड़ों गरीब-मजदूरों की जीवन-जीविका खतरे में डाले जाने के खिलाफ वामदलों के देशव्यापी आह्वान पर रविवार को भाकपा-माले, ऐक्टू आदि सम्बद्ध संगठनों ने 'विश्वासघात और धिक्कार दिवस' मनाया। इस मौके पर सुरखीकल यूनियन कार्यालय, मोहनपुर, हनुमाननगर, इशाकचक, साहेबगंज, कजरेली, कमलपुर, नसरतखानी, लोदीपुर, करेला, भीखनपुर, मारुफचक आदि दर्जनों स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं व सैकड़ों गरीबों - मजदूरों ने प्रतिवाद कर केंद्र - राज्य सरकार की दगाबाजी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। विश्वासघात और धिक्कार दिवस का नेतृत्व कर रहे भाकपा-माले के राज्य कमिटी सदस्य एस के शर्मा व ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त ने मौके पर कहा कि अर्थव्यवस्था को पूरी तरह चौपट करके, देश को अराजकता में धकेल देने और मजदूर वर्ग को असहनीय पीड़ा झेलने के लिए मजबूर करने के बाद जले पर नमक छिड़कते हुए अमित शाह बिहार में सोशल/आभासी मीडिया के माध्यम से चुनावी रैली कर रहे हैं। भाजपा-जदयू को लोगों के दुख-दर्द से कोई मतलब नहीं है। उसे गद्दी की चिंता सता रही है भाजपा-जदयू का यह कृत्य जनता के साथ विश्वासघात है और यह धिक्कार के योग्य है। दोनों नेताओं ने नीतीश-भाजपा प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों को संभावित अपराधी बताए जाने पर घोर आपत्ति जाहिर की। उन्होंने कहा कि ये सम्पूर्ण मजदूर वर्ग का अपमान है। लूट-भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी सत्ता अपना गिरेबान झांके। इसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर भाकपा-माले के राज्य कमिटी सदस्य एस के शर्मा, नगर प्रभारी मुकेश मुक्त, जिला कमिटी सदस्य विष्णु कुमार मंडल, नगर कमिटी सदस्य अमर कुमार, उषा शर्मा, अमित गुप्ता, राजेश कुमार, ऐक्टू के जिला उपाध्यक्ष अरुणाभ शेखर व मनोज सहाय, बुधनी देवी, शांति देवी, चंचल पंडित, दीपक कुमार, सुमन सौरभ, राजेश कुमार, कल्पना, स्मिता, डोली, बबिता, रंजू, मनोरमा, अर्चना, आनंदी यादव, सुनीता, भोला यादव, दिलखुश यादव, कैलाश राम, रूदल राम, कारी देवी, गुड़िया देवी, लूटन राम, सजनी, नंदी, सुमा, सजनी, चांदनी देवी, सीता देवी, करण कुमार, प्रमोद ठाकुर, विजय रजक आदि सैकड़ों महिला-पुरुष गरीब - मजदूर 'विश्वासघात और धिक्कार दिवस' मानते हुए प्रतिवाद में शामिल हुए और आभासी रैली नहीं – रोजगार व कोरोना से बचाव की गारण्टी के लिए आवाज बुलंद की।
Home
Bhagalpur
Bihar
Bhagalpur News: भाकपा-माले ने मनाया विश्वासघात और धिक्कार दिवस, दर्जनों स्थान पर किया प्रतिवाद
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें