ग्राम समाचार, भागलपुर। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सोमवार को नगर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कचहरी चौक के समीप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। वहीं विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ रहा है। लोग बेरोजगार हो रहे हैं। ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीमत सरकार के द्वारा लगातार बढ़ाई जा रही है। हम सभी जानते हैं कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से ट्रांसपोर्ट महंगा होता है और वस्तुओं की कीमतें बढ़ने लगती है। जिसका असर अब दिखने भी लगा है। कोरोना से बेरोजगार हुए लोगों, गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार इस बढ़ी हुई कीमत से बेबस और लाचार हैं। लेकिन सरकार के कान में जूं नहीं रेंग रहा है। अब सरकार की मनमानी नहीं चलेगी। कांग्रेस इसी तरह सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन करती रहेगी। पुतला दहन कार्यक्रम में विधायक के साथ अभिषेक चौबे, संजय सिन्हा, सोईन अंसारी सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
Home
Bhagalpur
Bihar
Bhagalpur News:पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में नगर विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया प्रधानमंत्री का पुतला, नहीं चलेगी अब सरकार की मनमानी – विधायक
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें