ग्राम समाचार, भागलपुर। कोरोना को लेकर देश में जारी लॉक डाउन के कारण लगभग ढाई महीने बाद भागलपुर के मस्जिदों में सोमवार को नमाज अदा की गई। इसी क्रम में शाह मार्केट शाही मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग (दो गज की दूरी) का पालन करते हुए नमाज अदा की गई। इस दौरान नमाजियों द्वारा देश और पूरी दुनिया के लोगों को इस कोरोनावायरस से निजात मिले इसके लिए अल्लाह से दुआएं मांगी गई। इस मौके पर खानकाह पीर दमड़िया के नाईब सज्जादानशीं शाह फकरे आलम हसन ने बताया कि नमाज़ के लिए शाही मस्जिद शाह मार्केट में सफाई का विशेष प्रबंध किया गया था। मस्जिद में प्रवेश करने के पहले लोग अपने हाथ सैनिटाइज कर सकें उसकी व्यवस्था की गई थी। साथ ही मस्जिद में फिनाईल के साथ पोछा लगाने का कार्य नियमित अंतराल पर किया गया। उन्होंने बताया कि नमाज के लिए एक मीटर की दूरी बनाकर नमाजी खड़े हुए। नमाज अदा करने के बाद इमान वालों ने अल्लाह का शुक्र अदा किया कि तकरीबन ढाई महीने बाद आज इबादत गाहे खोली गई और मस्जिद में बाकायदा जमात से नमाज शुरू हो सकी। इस मौके पर मस्जिदों में लोगों से अपील भी की गई कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का आगे भी पालन करते रहेंगे।
Home
Bhagalpur
Bihar
Bhagalpur News: मस्जिदों में अदा की गई नमाज, कोरोनावायरस से निजात के लिए अल्लाह से मांगी गई दुआ – फकरे हसन
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें