ग्राम समाचार, नवगछिया। अभी पूरे देश में करोना बहुत ही बड़ी समस्या लेकर खड़ी है। इसी बीच तत्कालिक माहौल से संवेदित होकर नवगछिया के कला एवं शिल्प महाविद्यालय के फाइनल ईयर छात्र अश्वनी आनंद कोरोना वायरस से संबंधित बहुत सारी पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। ये बहुत सारी पेंटिंग बनाते रहते हैं। इधर इन्होंने गॉड ऑफ करोना नाम की पेंटिंग बनाई है। अभी जो लोग अंधविश्वास के कारण कोरोना देवी की पूजा कर रही हैं। इस अंधविश्वास को रोकने के लिए छात्र अश्विनी पेंटिंग बनाकर जागरूकता फैला रहे हैं। ये लोगों को बता भी रहे हैं कि अंधविश्वास में न पड़े। इन्होंने अपनी कल्पना से कलयुगी देवता का चित्र उकेरे हैं। कोरोना वैश्विक महामारी से एक ओर जहां पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं अश्विनी आनंद की चित्रकला समाज में संवेदानाओं का प्रतिबिंब बनकर आगे आ रही है। पटना यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स के फाइनल ईयर पेंटिंग डिर्पाटमेंट नवगछिया महदत्तपुर के छात्र अश्विनी आनंद अपनी पेंटिग के माध्यम से समाज को ये बता रहे हैं। इनके अलावा कला एवं शिल्प महाविद्यालय के ज्यादातर छात्र अपनी पेंटिंग, मूर्ती कला और फोटोग्राफी से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। छात्र अश्विनी कहते हैं कि कोरोना वारियर्स हम लोगों के लिए अपनी जान की प्रवाह न करते हुऐ लगे हुए हैं। देश को बचाने के लिये हम सब आर्टिस्ट समाज के दर्पण हैं। हमारी भी जिम्मेदारी होती है। हम भी देश के लिए कुछ करें। इंन्होंने अपनी पेंटिंग में अभी के दौर की समस्या को दिखाया है। पेंटिंग में टिड्डी और कोरोना वायरस के अटैक को दिखाया है। जिस प्रकार वायरस अभी हमारे देश तबाही मचाई दी है। मानवता ख़तरे में दिख रही हैं। उसी प्रकार टिड्डी दल के कारण देश की हजारों हेक्टेयर फसल टिड्डी खत्म (बर्बाद) कर देती है। ये दोनों ने मिलकर देश मे तबाही ला दिया है। लोगों का वायरस ने जीना हराम कर दिया है। हमें इन सभी से डट कर सामना करना है। हमें वारियर्स बन कर इस जंग को जीतना है। अतः आप लोग पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मचारी और डॉक्टर का सहयोग करें।
Bhagalpur News: पेंटिंग बनाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक कर रहे छात्रों अश्विनी आनंद
ग्राम समाचार, नवगछिया। अभी पूरे देश में करोना बहुत ही बड़ी समस्या लेकर खड़ी है। इसी बीच तत्कालिक माहौल से संवेदित होकर नवगछिया के कला एवं शिल्प महाविद्यालय के फाइनल ईयर छात्र अश्वनी आनंद कोरोना वायरस से संबंधित बहुत सारी पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। ये बहुत सारी पेंटिंग बनाते रहते हैं। इधर इन्होंने गॉड ऑफ करोना नाम की पेंटिंग बनाई है। अभी जो लोग अंधविश्वास के कारण कोरोना देवी की पूजा कर रही हैं। इस अंधविश्वास को रोकने के लिए छात्र अश्विनी पेंटिंग बनाकर जागरूकता फैला रहे हैं। ये लोगों को बता भी रहे हैं कि अंधविश्वास में न पड़े। इन्होंने अपनी कल्पना से कलयुगी देवता का चित्र उकेरे हैं। कोरोना वैश्विक महामारी से एक ओर जहां पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं अश्विनी आनंद की चित्रकला समाज में संवेदानाओं का प्रतिबिंब बनकर आगे आ रही है। पटना यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स के फाइनल ईयर पेंटिंग डिर्पाटमेंट नवगछिया महदत्तपुर के छात्र अश्विनी आनंद अपनी पेंटिग के माध्यम से समाज को ये बता रहे हैं। इनके अलावा कला एवं शिल्प महाविद्यालय के ज्यादातर छात्र अपनी पेंटिंग, मूर्ती कला और फोटोग्राफी से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। छात्र अश्विनी कहते हैं कि कोरोना वारियर्स हम लोगों के लिए अपनी जान की प्रवाह न करते हुऐ लगे हुए हैं। देश को बचाने के लिये हम सब आर्टिस्ट समाज के दर्पण हैं। हमारी भी जिम्मेदारी होती है। हम भी देश के लिए कुछ करें। इंन्होंने अपनी पेंटिंग में अभी के दौर की समस्या को दिखाया है। पेंटिंग में टिड्डी और कोरोना वायरस के अटैक को दिखाया है। जिस प्रकार वायरस अभी हमारे देश तबाही मचाई दी है। मानवता ख़तरे में दिख रही हैं। उसी प्रकार टिड्डी दल के कारण देश की हजारों हेक्टेयर फसल टिड्डी खत्म (बर्बाद) कर देती है। ये दोनों ने मिलकर देश मे तबाही ला दिया है। लोगों का वायरस ने जीना हराम कर दिया है। हमें इन सभी से डट कर सामना करना है। हमें वारियर्स बन कर इस जंग को जीतना है। अतः आप लोग पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मचारी और डॉक्टर का सहयोग करें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें