ग्राम समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सभी पीजी और शोध छात्रावासों का सोमवार को डीएसडब्लू प्रो.राम प्रवेश सिंह ने निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि गत कई बैठकों में टीएमबीयू के कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह ने छात्रावासों की व्यवस्था को बेहतर बनाने का निर्देश डीएसडब्लू को दिया था। डीएसडब्लू ने कुलपति के निर्देश पर सोमवार को सभी पीजी छात्रावासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने छात्रावासों में शौचालय, स्नानागार व यूरिनल की व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु सार्थक पहल करने की बात कही। मौके पर डीएसडब्लू ने सभी वार्डनों और अधीक्षकों को छात्रावासों की नियमित साफ - सफाई करने का भी निर्देश दिया। जनसम्पर्क पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विवि प्रशासन कटिबद्ध है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें